नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसानों को लेकर दिए गए बयान को मनजिंदर सिंह सिरसा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम के बयान को शर्मसार करने वाला बयान बताया है.
सिरसा का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूदा समय में देश के लोगों के किसानों के प्रति सिम्पथी को नफरत में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह किसानों से अपील करते हैं कि मामले को सुलझाया जाए, क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को खतरा है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि यह बयान किसान आंदोलन को देश विरोधी बताने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बयान को इस भावना से दिया गया है किसानों का आंदोलन कमजोर किया जा सके.
बताते चलें कि अकाली दल किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहा है. पूर्व में NDA के सहयोगी रहे अकाली दल ने इसी मुद्दे को लेकर अपना गठबंधन भी तोड़ा था.