नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के बादली इलाक में पीएम के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद उदित राज, दिल्ली विधानसभ में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी नेता नीलदमन खत्री आदि उपस्थित रहे.
'विपक्ष ने नारे की गलत व्याख्या की'
कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए उजित राज ने कहा कि कार्यक्रम काफी सफल रहा. उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम के विजन से सहमत है और उनके उद्देश्य को समझ रही है. उदित राज ने कहा कि, विपक्ष ने चौकीदार शब्द की गलत व्याख्या की लेकिन उनका उद्देश्य सफल नहीं हुआ.
'पीएम मोदी के साथ सब में खड़े हैं'
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, देश पीएम के साथ है. इस बार एक नए बदलाव के साथ नरेंद्र मोदी फिर से पीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश को सबसे ज्यादा मोदी की जरूरत है और हम सब उनके साथ एक ही पंक्ति में खड़े हैं.
'बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करेगी'
एक महिल नेता ने कहा कि देश भर के लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को ध्यान से सुना और उनके विजन को समझा. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 'विकसित' देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया है. इसलिए देश उनके साथ है. बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करने जा रही है.
'देशभर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं'
आपको बता दें कि पीएम मोदी का व्यक्तव्य 'मैं भी चौकीदार' इस समय का सबसे बड़ा चुनावी नारा बन गया है. पहले तो बीजेपी के अधिकांश नेताओं में अपने-अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया और फिर देशभर में मैं भी चौकीदार के नाम से सेमिनार का आयोजन कर रही है.
इसी कड़ी में 31 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मैं भी चौकीदार कैंपेन के तहत लाखों लोगों को संबोधित किया.