नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन 2 की शुरुआत हो चुकी है, जो 3 मई तक चलेगा. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने रमेश नगर 7 ब्लॉक की RWA एसोसिएशन की महिलाओं से बातचीत की लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर महिलाओं ने सीधे तौर पर सरकार द्वारा लिए गए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय का समर्थन किया.
महिलाओं ने किया लॉकडाउन का समर्थन
महिलाओं ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह पूर्णत: सही है और हम इनका समर्थन करते हैं. हालांकि लॉकडाउन में कुछ दिक्कत जरूर आ रही है. लेकिन उसके बावजूद भी हम सरकार का समर्थन करते हैं. लाइन में लगकर सामान लेना पड़ता है, कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है. बाहर कहीं नहीं जा सकते. जिस तरह की लाइफस्टाइल हम लोग पहले जी रहे थे. उससे एकदम से लॉकडाउन जैसी स्थिति में आना काफी मुश्किल है. लेकिन परिस्थितियों को समझते हुए हम लोग सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
बच्चों को इन परिस्थितियों में घर से बाहर निकलने से रोकना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. किचन में भी हम लोगों की ड्यूटी बढ़ गई है लेकिन बच्चों को समझाकर हम लोग रोक रहे हैं. क्योंकि सिर्फ 3 मई तक की बात है, उसके बाद हालात एक जैसे हमेशा के लिए नहीं रहने वाले.
'सावधानियां बरतना भी जरूरी है'
कुल मिलाकर देखा जाए तो लॉकडाउन पार्ट 2 को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ने बताया कि इस महामारी के समय में सरकार काफी तेज गति से काम कर रही है. साथ ही ऐसे में आवश्यक चीजें भी बाजार में मौजूद हैं. हालांकि लाइनों में लगकर सामान लेना पड़ता है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस तरह की तमाम सावधानियां बरतना भी जरूरी है.