ETV Bharat / state

दिल्ली के इस गांव में नहीं है DTC की सुविधा, सीएम केजरीवाल को लिखी गई चिट्ठी

रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब ढाई हजार है लेकिन इस गांव में कनेक्टिविटी ना के बराबर है. पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू की जाए.

रसूलपुर डबास गांव में नहीं है बस सुविधा
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: DDA के पूर्व सदस्य और पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में रसूलपुर डबास से करमपुरा तक कलस्टर बस सेवा शुरू करने के लिए कहा है. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब ढाई हजार है लेकिन इस गांव में कनेक्टिविटी ना के बराबर है.

'कटता जा रहा है गांव'

पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि रानीखेड़ा के गांव रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू की जाएं. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब 2500 लोगों की है और ये आबादी तेजी से बढ़ भी रही है. दिल्ली का ये गांव बेहतर कनेक्टिविटी ना होने के कारण दिल्ली से कटता जा रहा है. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. पिछले 5 साल से इस गांव में दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं लगभग बंद हो चुकी हैं.

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस गांव में सड़कें लो फ्लोर बसों के लायक नहीं हैं इसलिए यहां से रूट नंबर 914 की रसूलपुर डबास से करमपुरा तक क्लस्टर बस सेवा की शुरुआत की जा सकती है. इस गांव के अंदर सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं जो अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में शिक्षा के लिए जाते हैं उन्हें सुबह सुबह जाने में दिक्कत होती है.

'परेशानियों का करना पड़ता है सामना'

सीएम को चिट्ठी में लिखकर ये भी बताया गया है कि गांव के रहने वाले लोग जो नौकरी पेशे से जुड़े हैं उन्हें भी रोजाना काफी दिक्कतें आ रही हैं. समय पर वो लोग अपने काम पर नहीं पहुंच पाते.

बता दें, रानी खेड़ा गांव राजधानी दिल्ली का एक ऐसा गांव है जहां डीटीसी की कोई भी बस नहीं आती और ना ही यहां कनेक्टिविटी का कोई और दूसरा साधन है. गांव की सड़कें काफी ज्यादा खराब है इसलिए यहां डीटीसी की लो फ्लोर बसें नहीं आ सकती. जिसकी वजह से जयेंद्र डबास ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से यहां क्लस्टर बसों की सर्विस की शुरूआत करने के लिए चिट्ठी लिखी है.

देखना होगा दिल्ली सरकार इस चिट्ठी पर संज्ञान लेकर कितनी जल्दी कलस्टर बसों की शुरूआत करती है.

नई दिल्ली: DDA के पूर्व सदस्य और पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में रसूलपुर डबास से करमपुरा तक कलस्टर बस सेवा शुरू करने के लिए कहा है. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब ढाई हजार है लेकिन इस गांव में कनेक्टिविटी ना के बराबर है.

'कटता जा रहा है गांव'

पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि रानीखेड़ा के गांव रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू की जाएं. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब 2500 लोगों की है और ये आबादी तेजी से बढ़ भी रही है. दिल्ली का ये गांव बेहतर कनेक्टिविटी ना होने के कारण दिल्ली से कटता जा रहा है. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. पिछले 5 साल से इस गांव में दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं लगभग बंद हो चुकी हैं.

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस गांव में सड़कें लो फ्लोर बसों के लायक नहीं हैं इसलिए यहां से रूट नंबर 914 की रसूलपुर डबास से करमपुरा तक क्लस्टर बस सेवा की शुरुआत की जा सकती है. इस गांव के अंदर सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं जो अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में शिक्षा के लिए जाते हैं उन्हें सुबह सुबह जाने में दिक्कत होती है.

'परेशानियों का करना पड़ता है सामना'

सीएम को चिट्ठी में लिखकर ये भी बताया गया है कि गांव के रहने वाले लोग जो नौकरी पेशे से जुड़े हैं उन्हें भी रोजाना काफी दिक्कतें आ रही हैं. समय पर वो लोग अपने काम पर नहीं पहुंच पाते.

बता दें, रानी खेड़ा गांव राजधानी दिल्ली का एक ऐसा गांव है जहां डीटीसी की कोई भी बस नहीं आती और ना ही यहां कनेक्टिविटी का कोई और दूसरा साधन है. गांव की सड़कें काफी ज्यादा खराब है इसलिए यहां डीटीसी की लो फ्लोर बसें नहीं आ सकती. जिसकी वजह से जयेंद्र डबास ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से यहां क्लस्टर बसों की सर्विस की शुरूआत करने के लिए चिट्ठी लिखी है.

देखना होगा दिल्ली सरकार इस चिट्ठी पर संज्ञान लेकर कितनी जल्दी कलस्टर बसों की शुरूआत करती है.

Intro:रानी खेड़ा उत्तरी दिल्ली

दिल्ली विकास प्राधिकरण के सदस्य अथवा पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रसूलपुर डबास से करमपुरा तक की कलस्टर बस सेवा को शुरू करने के लिए लिखा पत्र, रानी खेड़ा गांव के लोगों की परेशानियों को देखते हुए लिखा पत्र, गांव के 2500 लोगो को बस ना होने की वजह से होती है परेशानी


Body:रसूलपुर कौन से करमपुरा तक शुरू की जाए कलस्टर बस सेवा

दिल्ली विकास प्राधिकरण में सदस्य व पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रानीखेड़ा के गांव रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू करने की मांग की पत्र के अंदर जयेंद्र डबास ने रसूलपुर डबास गांव की आबादी जो कि लगभग ढाई हजार है का हवाला देते हुए कहा कि गांव की आबादी लगातार बढ़ रही है और दिल्ली का एक गांव बेहतर कनेक्टिविटी ना होने के कारण दिल्ली से कटता जा रहा है और लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है , पिछले 5 साल से इस गांव में दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं बंद हो चुकी है इस गांव में सड़के लो फ्लोर बसों के लायक नहीं हैं इसलिए यहां से रूट नंबर 914 की रसूलपुर डबास से करमपुरा तक क्लस्टर बस सेवा कि शुरुआत की जाए इस गांव के अंदर सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं जो विभिन्न स्कूल कॉलेज शिक्षा के लिए जाते हैं उन्हें सुबह सुबह जाने में परेशानी होती है साथ ही गांव में रहने वाले लोगो को भी जो नौकरी पेशे हैं उन्हें भी रोजाना काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं समय पर वह लोग अपने अपने काम पर नहीं जा पाते हैं इसलिए मेरी दिल्ली के मुख्यमंत्री से दरख्वास्त है कि इस गांव के लिए जल्द से जल्द क्लस्टर बस सेवा की शुरुआत करें


Conclusion: जयेंद्र डबास ने रानी खेड़ा के रसूलपुर डबास गांव लोगों की समस्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को गांव की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए बताया कि रानी खेड़ा गांव राजधानी दिल्ली का एक ऐसा गांव है जहां डीटीसी की कोई भी बस नहीं आती और ना ही यहां कनेक्टिविटी का कोई और दूसरा साधन है गांव की सड़कें काफी ज्यादा खराब है इसलिए यहां डीटीसी की लो फ्लोर बसें नहीं आ सकती जिसकी वजह से जयेंद्र डबास ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से यहां क्लस्टर बसों की सर्विस की शुरूआत करने को कहा है , जिससे यहां रहने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नौकरी पेशा लोगों को भी सुविधाएं हो सके, राजधानी का क्षेत्र बाकी के दिल्ली से कनेक्ट हो सके जिससे कि इस गांव के लोग दिल्ली के बड़े अस्पतालों अपनी जरूरत के समय जाकर इलाज भी करवा सके ।
Last Updated : Jun 20, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.