नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग वार्ड नंबर 62 में नगर निगम के उपचुनाव का आगाज हो चुका है. निगम चुनाव में आज सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस राजनीति के दांव में जीत का ताज किसके सिर सजेगा, यह तो चुनावी नतीजे ही साफ करेंगे. शुरुआती दौर में यहां कुछ युवाओं को खासी दिक्कतें होती दिखाई दे रही हैं. लोगों को यह तक पता नहीं चल पा रहा है कि उनका पोलिंग स्टेशन कौन सा है. लोग चक्कर काट रहे हैं.
पहली बार वोट डालने आई थी
खुशबू नाम की यह युवती पहली बार वोट डालने के लिए घर से निकली थी. उत्सुकता इसलिए थी कि उपचुनाव में इनको पहली बार वोट डालने का मौका मिला था. लेकिन जब सुबह आकर एक स्कूल से दूसरे स्कूल के चक्कर लगा रही है. उस वजह से इन्होंने वापस घर जाने का ही फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:-त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण
इनका कहना है कि अब यह बिना वोट डाले ही घर वापस जाएंगी क्योंकि यहां पर कोई सही जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है. कुल मिलाकर शालीमार बाग निगम उपचुनाव में व्यवस्था की कमी दिखाई दी. जिसके कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार