नई दिल्ली: राजधानी में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. उत्तरी पश्चिमी के जहांगीरपुरी इलाके में बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं. गनीमत रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई. वारदात को देखकर लगता है कि बदमाशों ने इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए ऐसा किया है. फायरिंग डी ब्लॉक में की है. मौका-ए-वारदात से बदमाश फरार हैं. पुलिस तलाश कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक इलाके में पार्किंग को लेकर विवाद है. इसी को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा भी हुआ था. बता दें कि इलाके में कुछ लोगों द्वारा मेन रोड पर पार्किंग लगाए जाने को लेकर बीती फरवरी माह में भी गोलियां चली थीं और एक बार फिर से गोलियां चली हैं. गोलीबारी की इस वारदात को उसी झगड़े से जोड़कर देखी जा रही है. बारदात के बाद से इलाके में डर का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: शादी समारोह में गोली मारकर युवक की हत्या
फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वारदात की तफ्तीश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे जल्द से जल्द बदमाशों के बारे में पता चल सके. बहरहाल, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप