ETV Bharat / state

Negligence of RWA and DDA child lost life: RWA और DDA के लापरवाही के चलते 5 साल के बच्चे पर गिरा सोसाइटी का गेट, बच्चे की मौत - बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

negligence of RWA and DDA child lost life: दिल्ली के सिरसपुर गांव में 5 साल के बच्चे पर सोसाइटी का गेट गिरने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने RWA और DDA को जर्जर गेट के संबंध में शिकायत दी थी. इसके बावजूद दोनों विभाग ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की.

negligence of RWA and DDA child lost life
RWA और DDA के लापरवाही के चलते बच्चे की मौत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 7:36 PM IST

RWA और DDA के लापरवाही के चलते बच्चे की मौत

नई दिल्ली : RWA और DDA की लापरवाही के चलते 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. 5 साल के मासूम पर सोसाइटी का गेट गिर गया और उसके नीचे दबकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने RWA और DDA को जर्जर गेट के संबंध में शिकायत दी थी. इसके बावजूद दोनों विभाग द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार 5 साल के बच्चे के ऊपर गेट गिर गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राजधानी दिल्ली में सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते मौत हो जाने की घटनाओं की फेहरिस्त में एक और ताजा मामला सिरसपुर इलाके से आया है. सीरसपुर गांव में 5 साल के बच्चे पर सोसाइटी का गेट गिरने से मौत हो गई. बच्चा गेट के पास खेल रहा था. इस दौरान सोसाइटी का गेट अचानक से बच्चे के ऊपर आ गिरा और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सिरसपुर गांव के एकता अपार्टमेंट की है. मृतक बच्चे का नाम कृष्णा है, जिसकी उम्र 5 साल है.

ये भी पढ़ें :Cylinder blast: संगम विहार में गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, विक्रेता की मौत; 2 अन्य हुए घायल

बच्चे के परिजनों ने बताया कि गेट पहले से ही जर्जर था. इसकी शिकायत RWA और DDA को दी गई थी. शिकायत के बावजूद विभाग ने जर्जर गेट की तरफ ध्यान नहीं दिया और आखिरकार इस जर्जर गेट ने एक बच्चे की जिंदगी छीन ली. हादसे की जानकारी परिवार और स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा जिसका रो-रोकर बुरा हाल है और वही पुलिस ने भी गैरइरातन हत्या और लापरवाही की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :consumer court: 19 साल पहले बुक कराया था आवासीय प्लॉट, अभी तक नहीं मिला अलॉटमेंट; मिल रही तारीख पर तारीख

RWA और DDA के लापरवाही के चलते बच्चे की मौत

नई दिल्ली : RWA और DDA की लापरवाही के चलते 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. 5 साल के मासूम पर सोसाइटी का गेट गिर गया और उसके नीचे दबकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने RWA और DDA को जर्जर गेट के संबंध में शिकायत दी थी. इसके बावजूद दोनों विभाग द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार 5 साल के बच्चे के ऊपर गेट गिर गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राजधानी दिल्ली में सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते मौत हो जाने की घटनाओं की फेहरिस्त में एक और ताजा मामला सिरसपुर इलाके से आया है. सीरसपुर गांव में 5 साल के बच्चे पर सोसाइटी का गेट गिरने से मौत हो गई. बच्चा गेट के पास खेल रहा था. इस दौरान सोसाइटी का गेट अचानक से बच्चे के ऊपर आ गिरा और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सिरसपुर गांव के एकता अपार्टमेंट की है. मृतक बच्चे का नाम कृष्णा है, जिसकी उम्र 5 साल है.

ये भी पढ़ें :Cylinder blast: संगम विहार में गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, विक्रेता की मौत; 2 अन्य हुए घायल

बच्चे के परिजनों ने बताया कि गेट पहले से ही जर्जर था. इसकी शिकायत RWA और DDA को दी गई थी. शिकायत के बावजूद विभाग ने जर्जर गेट की तरफ ध्यान नहीं दिया और आखिरकार इस जर्जर गेट ने एक बच्चे की जिंदगी छीन ली. हादसे की जानकारी परिवार और स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा जिसका रो-रोकर बुरा हाल है और वही पुलिस ने भी गैरइरातन हत्या और लापरवाही की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :consumer court: 19 साल पहले बुक कराया था आवासीय प्लॉट, अभी तक नहीं मिला अलॉटमेंट; मिल रही तारीख पर तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.