नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने वीडियो जारी करके निगम में काम कर रहे 35000 कर्मचारियों के वेतन को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है. साथ ही वीडियो मैसेज में सुरजीत सिंह पवार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि निगम में काफी सारे भ्रष्टाचार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का खुलासा आने वाले समय में करेंगे, लेकिन वह इस मेडिकल इमरजेंसी के दौर में कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं. विपक्ष नेता ने निगम प्रशासन व्यवस्था से के कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार सफाई कर्मचारियों के पक्ष में उतर आए हैं और उन्होंने सफाई कर्मचारियों के वेतन निगम से जल्द जारी करने की मांग की है.