नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में अभिभावकों के साथ मीटिंग का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. विधायक कपिल मिश्रा के बाद बीजेपी भी SMC मीटिंग का विरोध कर रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में विधायकों ने मामले की शिकायत LG से की है और जांच की मांग की है.
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है. जिसको लेकर मनोज तिवारी के साथ बीजेपी विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर शिकायत की और जांच की मांग की. नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया था.
जबरन अभिभावकों को दी जा रही कसम-विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि AAP के विधायक और पदाधिकारी, अभिभावकों को जबरन सरकारी स्कूलों में बुलाकर सरकारी खर्चें से मीटिंग कर आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को वोट देने की कसम दिलवा रहे हैं.
विजेंद्र गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के सरकारी स्कूल का सर्कुलर शेयर भी किया था. सर्कुलर में शिक्षकों को अभिभावकों को स्कूल बुलाकर अरविंद केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां गिनाने को कहा गया था. मामला इतना गंभीर हो गया कि बीजेपी नेता इसकी शिकायत लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के पास पहुंचे.
-
दिल्ली सरकार के स्कूलों मे आम आदमी पार्टी की जनसभाओ के विरोध मे @LtGovDelhi से मिलकर कार्यवाही की माँग की।
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रतिनिधिमंडल मे मेरे साथ @ManojTiwariMP @OPSharmaBJP @kuljeetschahal @KapilMishra_IND @bajpai_anil @guptaravinder71 @rajeshbhatiabjp @colonelsehrawat
Jagdish pradhan रहे pic.twitter.com/yYRhta58qA
">दिल्ली सरकार के स्कूलों मे आम आदमी पार्टी की जनसभाओ के विरोध मे @LtGovDelhi से मिलकर कार्यवाही की माँग की।
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) June 21, 2019
प्रतिनिधिमंडल मे मेरे साथ @ManojTiwariMP @OPSharmaBJP @kuljeetschahal @KapilMishra_IND @bajpai_anil @guptaravinder71 @rajeshbhatiabjp @colonelsehrawat
Jagdish pradhan रहे pic.twitter.com/yYRhta58qAदिल्ली सरकार के स्कूलों मे आम आदमी पार्टी की जनसभाओ के विरोध मे @LtGovDelhi से मिलकर कार्यवाही की माँग की।
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) June 21, 2019
प्रतिनिधिमंडल मे मेरे साथ @ManojTiwariMP @OPSharmaBJP @kuljeetschahal @KapilMishra_IND @bajpai_anil @guptaravinder71 @rajeshbhatiabjp @colonelsehrawat
Jagdish pradhan रहे pic.twitter.com/yYRhta58qA
LG ने दिया जांच का भरोसा
विजेंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत की है और इस पर अपना रोष प्रकट किया है, उन्होंने ये भी कहा कि हमने मांग की है कि इस पूरे मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए, गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल की ओर से भरोसा दिया गया है कि मामले में जांच की जाएगी.