नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में साईनाथ फाउंडेशन और कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका उद्येश्य चाइल्ड लेबर को खत्म करना और लोगों को जागरूक करना था. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया गया. उसके बाद अलग-अलग टुकड़ों में बाइक्स मैं बैठे हुए लोगों ने पूरी बुराड़ी विधानसभा का भ्रमण किया. जिससे कम समय में बाइकर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक कर सकें.
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार चाइल्ड लेबर बढ़ती जा रही है. बाल मजदूरी में लोग बच्चों का शोषण कर रहे हैं और कई कई घंटों तक मेहनत करने के बाद भी उन्हें 20 से 25 रुपये देकर मजदूरों की तरह काम कराया जाता है. पिछले कई सालों से चाइल्ड लेबर के खिलाफ अलग-अलग संस्थाएं काम कर रही हैं, लेकिन बुराड़ी इलाके में यह पहली बार हुआ है कि चाइल्ड लेबर के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्येश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर बाल मजदूरी को खत्म करना है.
जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्था, पुलिस और न्यायाधीश तक हुए शामिल
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में हर कोई एकजुट दिखाई दिया. चाइल्ड लेबर के खिलाफ निकाली गई इस रैली में बुराड़ी थाने के एसएचओ और एडिशनल एसएचओ, स्थानीय विधायक संजीव झा और कोर्ट के जज भी मौजूद रहे. जिनके मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया. इस दौरान खुद अधिकारियों ने माना कि लॉकडाउन के दौरान बाल मजदूरी राजधानी में कई गुना बढ़ गई है, जिसको रोकने की बेहद सख्त जरूरत है.