ETV Bharat / state

चावड़ी बाजार में एटीएम लूट की घटना पुलिस की मुस्तैदी से नाकाम, एक गिरफ्तार - robbers arrested who tried to loot atm in delhi

चावड़ी बाजार में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एटीएम से लूट की वारदात नाकाम हो गई. लुटेरों को एटीएम लूटते पुलिस ने देख लिया, जिसके बाद लुटेरे वहां से भाग गए. वहीं, पुलिस ने उनका पीछा कर उनमें से एक को दबोच लिया.

Etv Bharath
Etv Bharath
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की वजह से चावड़ी बाजार स्थित आईसीआईसीआई एटीएम की लूट की घटना को लूटने से पहले ही लुटेरों को भागना पड़ा और एटीएम में लाखों के कैश को पुलिस ने बचा लिया. भागते हुए लुटेरों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा है.

चावड़ी बाजार इलाके में सेंट्रल जिला के हौज काजी थाना पुलिस के जवान रात्रि गश्त कर रहे थे. जब वे चावड़ी बाजार के पास पहुंचे, तो उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक, चावड़ी बाजार के एक एटीएम से हल्का धुआं निकलते देखा. उन्होंने भीतर झांक कर देखा तो उन्होंने पाया कि एटीएम का शटर आधा गिरा था और तीन व्यक्ति एटीएम के अंदर थे, जो गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस की मौजूदगी से लुटेरे हैरान व परेशान हो गए और तीनों लुटेरे मौके से भागने के लिए अपने स्कूटी पर सवार होकर तेजी से बढ़ने लगे. पुलिस के जवानों ने भी उनका पीछा किया, पीछा करने पर लुटेरे स्कूटी छोड़कर बल्लीमारान की गलियों में अलग-अलग दिशाओं में भाग गए. पुलिस के जवानों ने पैदल ही उनका पीछा किया और बहादुरी के साथ उनमें से एक लुटेरे को पकड़ने में सफल रहे, जबकि अन्य दो भागने में सफल हो गए.

इसे भी पढ़ें: Thug gang busted: फर्जीवाड़े का शतक लगाने वाले सात ठग बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार, 40 करोड़ रुपये ठग चुके हैं

पूछताछ में पकड़े गए लुटेरे ने बताया कि उसका नाम अहसान है, जो हरियाणा का रहने वाला है. उसकी उम्र 18 साल है. थाना पुलिस के एसएचओ सहित अन्य लोगों की मदद से एटीएम में लगी छोटी सी आग को बुझा दिया गया. साथ ही साथ घटना स्थल से सबूत जुटाने के लिए क्राइम व एफएसएल टीम को बुलाया गया. पूछताछ पर अहसान ने खुलासा किया कि वे पांच थे, तीन एटीएम के अंदर थे. जबकि, दो अन्य एटीएम से सुरक्षित दूरी पर नजर रख रहे थे. एटीएम के पास पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी से वे हैरान रह गए और बचने के लिए अपने साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उसने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी. फिलहाल पुलिस उन फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: शर्मसार हुई मां की ममता, नन्हे भाई-बहन को सड़क पर बेसहारा छोड़ा, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की वजह से चावड़ी बाजार स्थित आईसीआईसीआई एटीएम की लूट की घटना को लूटने से पहले ही लुटेरों को भागना पड़ा और एटीएम में लाखों के कैश को पुलिस ने बचा लिया. भागते हुए लुटेरों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा है.

चावड़ी बाजार इलाके में सेंट्रल जिला के हौज काजी थाना पुलिस के जवान रात्रि गश्त कर रहे थे. जब वे चावड़ी बाजार के पास पहुंचे, तो उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक, चावड़ी बाजार के एक एटीएम से हल्का धुआं निकलते देखा. उन्होंने भीतर झांक कर देखा तो उन्होंने पाया कि एटीएम का शटर आधा गिरा था और तीन व्यक्ति एटीएम के अंदर थे, जो गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस की मौजूदगी से लुटेरे हैरान व परेशान हो गए और तीनों लुटेरे मौके से भागने के लिए अपने स्कूटी पर सवार होकर तेजी से बढ़ने लगे. पुलिस के जवानों ने भी उनका पीछा किया, पीछा करने पर लुटेरे स्कूटी छोड़कर बल्लीमारान की गलियों में अलग-अलग दिशाओं में भाग गए. पुलिस के जवानों ने पैदल ही उनका पीछा किया और बहादुरी के साथ उनमें से एक लुटेरे को पकड़ने में सफल रहे, जबकि अन्य दो भागने में सफल हो गए.

इसे भी पढ़ें: Thug gang busted: फर्जीवाड़े का शतक लगाने वाले सात ठग बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार, 40 करोड़ रुपये ठग चुके हैं

पूछताछ में पकड़े गए लुटेरे ने बताया कि उसका नाम अहसान है, जो हरियाणा का रहने वाला है. उसकी उम्र 18 साल है. थाना पुलिस के एसएचओ सहित अन्य लोगों की मदद से एटीएम में लगी छोटी सी आग को बुझा दिया गया. साथ ही साथ घटना स्थल से सबूत जुटाने के लिए क्राइम व एफएसएल टीम को बुलाया गया. पूछताछ पर अहसान ने खुलासा किया कि वे पांच थे, तीन एटीएम के अंदर थे. जबकि, दो अन्य एटीएम से सुरक्षित दूरी पर नजर रख रहे थे. एटीएम के पास पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी से वे हैरान रह गए और बचने के लिए अपने साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उसने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी. फिलहाल पुलिस उन फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: शर्मसार हुई मां की ममता, नन्हे भाई-बहन को सड़क पर बेसहारा छोड़ा, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.