नई दिल्ली: कैब बुक कर ड्राइवर को डरा धमका कर गाड़ी लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला अलीपुर का है, जहां 2 सितम्बर को गाड़ी लूटी गई थी.
उत्तरी बहरी जिला पुलिस ने ऐसे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जो पहले कैब बुक कर सवारी बनकर गाड़ी में बैठते थे, फिर मौका पाकर ड्राइवर को किसी काम से नीचे उतारकर कैब लेकर फरार हो जाते थे ऐसी वारदात 2 तारीख को अलीपुर थाना इलाके में हुई.
जहां आरोपी ने गुरुग्राम से सोनीपत के लिए एक कैब बुक कराई, रास्ते मे दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पहुंच कर ड्राइवर को बोला की आप सिगरेट ला दीजिये और जब ड्राइवर सिगगरेट लेने के लिये उतर कर बाहर गया तो शातिर चोर कार लेकर फरार हो गए.
ये पूरी घटना बीती 2 सितम्बर को हुई. इस बाबत जब अलीपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. थाना अलीपुर पुलिस के ASI राजेन्द्र और हेडकॉन्स्टेबल नीरज ने अलीपुर अंडरपास पर चोरो को धर दबोचा
पकड़े गये आरोपी की पहचान सुनील उर्फ सोनू के रूप में हुई, जो 34 साल का है और गोहाना सोनीपत का रहने वाला है और शालिनी जिसकी उम्र 28 साल है जो पानीपत की रहने वाली है.अलीपुर थाना पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसी कितनी और वारदातों में शामिल थे.
ऐसे में सभी कैब चालकों को ये ख़बर जागरूक करने के लिए काफी है कि आप संभल कर सवारी बैठाएं और ऐसे लोगों के झांसे में ना आएं.