ETV Bharat / state

बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले आरोपी पकड़े गये, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान - जहांगीरपुरी में बुजुर्ग के साथ लूट के आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 26 तारीख की सुबह एक बुजुर्ग के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ लिया है. इन दोनों ने ही घर लौटते हुए बुजुर्ग के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

accused-of-robbery-with-elderly-arrested-with-the-help-of-cctv-footage-in-jahangirpuri-delhi
बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले आरोपी पकड़े गये
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में 26 तारीख की सुबह एक बुजुर्ग के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ लिया है. इनमें से एक की पहचान अजय के रूप में हुई है जबकि दूसरा नाबालिक है. इन दोनों ने ही घर लौटते हुए बुजुर्ग के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले आरोपी पकड़े गये

यह तस्वीर उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की है, जहां देर रात अपने घर वापस लौट रहे बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. जहांगीरपुरी ईई ब्लॉक मेन रोड पर ही इन बदमाशों ने सन्नाटे का फायदा उठाकर बुजुर्ग के साथ लूटपाट की और मौका ए वारदात से फरार हो गए थे.

इस बाबत जहांगीरपुरी थाना पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसमें बुजुर्ग के साथ लूटपाट करते हुए बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान की और आखिरकार इलाके से अजय नाम के एक बदमाश के साथ-साथ एक नाबालिक को भी पकड़ा है.

पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए रुपए भी बरामद कर लिए है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी डी ब्लॉक के रहने वाले अजय के तौर पर हुई है. साथ ही पुलिस ने इसके एक नाबालिक साथी को भी पकड़ लिया है.

कार चोरी का आरोपी भी गिरफ्तार

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के एसटीएफ की पुलिस टीम ने एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौसीफ के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी की दो कारें बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने वाहन चोरी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को खरीदता है और उन्हें ऊंची कीमतों पर बेचता था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Arrested for robbery with elderly
कार चोरी का आरोपी भी गिरफ्तार

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में 26 तारीख की सुबह एक बुजुर्ग के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ लिया है. इनमें से एक की पहचान अजय के रूप में हुई है जबकि दूसरा नाबालिक है. इन दोनों ने ही घर लौटते हुए बुजुर्ग के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले आरोपी पकड़े गये

यह तस्वीर उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की है, जहां देर रात अपने घर वापस लौट रहे बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. जहांगीरपुरी ईई ब्लॉक मेन रोड पर ही इन बदमाशों ने सन्नाटे का फायदा उठाकर बुजुर्ग के साथ लूटपाट की और मौका ए वारदात से फरार हो गए थे.

इस बाबत जहांगीरपुरी थाना पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसमें बुजुर्ग के साथ लूटपाट करते हुए बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान की और आखिरकार इलाके से अजय नाम के एक बदमाश के साथ-साथ एक नाबालिक को भी पकड़ा है.

पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए रुपए भी बरामद कर लिए है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी डी ब्लॉक के रहने वाले अजय के तौर पर हुई है. साथ ही पुलिस ने इसके एक नाबालिक साथी को भी पकड़ लिया है.

कार चोरी का आरोपी भी गिरफ्तार

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के एसटीएफ की पुलिस टीम ने एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौसीफ के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी की दो कारें बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने वाहन चोरी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को खरीदता है और उन्हें ऊंची कीमतों पर बेचता था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Arrested for robbery with elderly
कार चोरी का आरोपी भी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.