बता दें कि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए 42 जवानों की शहादत बेकार न जाने का नारा लगाया. साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. नोएडा सेंट्रल ऑटो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट करने हुआ कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी की.
'हम सब एक हैं'
मार्केट के पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज आए. 42 जवानों के बदले 400 के सिर काटे जाए. वहीं मुखबिर नज़ीर ने कहा कि शहीद जवानों की कुर्बानी बर्बाद नहीं जानी चाहिए और मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम ये भी कहना चाहेंगे कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक हैं.