नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में सीबीआई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दबिश देने गई सीबीआई के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. जिसके बाद थाने में तहरीर के बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
यह पहला मामला है कि जब सीबीआई की टीम दबिश देने गई हो और उसके साथ मारपीट हुई हो. ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के सुनपुरा गांव में ग्रामीणों ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की गई है.
क्या है पूरा मामला
कुछ लोगों को लिया गया हिरासत में
सीबीआई के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर ले ली है कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है पर क्या इस घटना के बाद जिनके यहां दबिश दी गई थी क्या उनकी गिरफ्तारी हो सकेगी या सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ कर पाएगी यह बताना अभी बहुत ही मुश्किल है. फिलहाल सीबीआई द्वारा दी गई तहरीर के बाद नोएडा के जिला अस्पताल में पीड़ितों का मेडिकल कराया जाएगा.