दरअसल सी-लाल चौक से कालकाजी को जोड़ने वाले इस मार्ग पर हमेशा यातायात का दबाव रहता है. जिस वजह इस इलाके में लोगों को जाम से जूझना पड़ता है, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने के लिए यह प्लान बनाया है.
डिवाइडर लगने से लोगों को मिली राहत
स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि वह यहां पिछले 15 साल से रह रहे हैं. यह इलाका कम भीड़-भाड़ वाला था, लेकिन जैसे-जैसे यहां रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, उस हिसाब से यहां यातायात के नजरिए से कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे. डिवाइडर लगने से इस इलाके के लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है लेकिन ये सिर्फ टेम्परोरी इनतजा़म है.
अतिक्रमण के खिलाफ किया जाए एक्शन तो मिलेगी पूरी राहत
आपको बता दें कि इस मार्ग पर काफी संख्या में रेहड़ी पटरी लगती हैं. शाम के समय मे आलम यह होता है कि यहां अन्य वाहनों को निकलने की उचित जगह भी नहीं मिलती. शाम के समय यहां घण्टो वाहन जाम में फंस जाते हैं. ऐसे में अधिकारियों को रोड पर लगने वाली रेहड़ी-पटरियों के खिलाफ उचित कदम उठाना चाहिए.