नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर को 28 अगस्त को चंद सेकंडों में ध्वस्त कर दिया गया था. ट्विन टावर के मलबे को हटाने का जिम्मा एडिफिस कंपनी को सौंपा गया और 3 महीने के अंदर मलबा हटाने की बात कही गई थी. लेकिन 3 महीने का समय बीत जाने के बावजूद अब तक 50 प्रतिशत मलबा भी नहीं हटा है. बीच में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए मलबा हटाने का काम बंद कर दिया गया था. 20 दिनों बाद एक बार फिर से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रद्धा हत्याकांड: अपराधी हो शातिर तो नार्को टेस्ट भी कारगर नहीं
नोएडा के सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर के मलबे को प्रदूषण के चलते 20 दिनों तक नहीं हटाया गया. वहीं प्रदूषण की स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर से 100 से अधिक मजदूर और करीब दर्जन भर पॉपलिन मशीनें लगाकर कंक्रीट तोड़ने का काम किया जा रहा है. जिसमें कंक्रीट और सरिया को अलग किया जा रहा है. मजदूर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. प्रदूषण जैसी कोई स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए पानी के 10 फव्वारे लगाए गए हैं.
बता दें कि अब तक ट्विन टावर से निकला हुआ मलबा सेक्टर 80 स्थित सीएंडडी भेजा गया, जहां टाइल्स और रोडी बनाने का काम किया जाता है. मलबा हटाने वाली कंपनी एडिफिस के सुपरवाइजर रोहित सिंह का कहना है कि जनवरी तक पूरा मलबा साफ होने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप