नई दिल्ली: दिल्ली में पूरी तरह ठंड की शुरुआत होने में अभी समय है, लेकिन द्वारका के फुटपाथ पर अभी से ही रजाई-गद्दे और तकिए की दुकानें लग गयी हैं. अब बस इन्हें इंतजार है, पूरी तरह से तापमान के और अधिक गिरने का जिससे इनका काम अच्छे से चल सके और ये अपने परिवार को सुकून से दो वक्त की रोटी खिला सकें.
तस्वीरें द्वारका के फुटपाथ के दुकानों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि रजाई, गद्दे और कवर आदि दुकानों में बना कर रखी हुई है. सर्दियों की आहट से ही यहाँ रजाई-गद्दे की दुकानें सजने से इन दुकानों के साथ फुटपाथों की भी (Quilts mattresses on footpath of Dwarka) रौनक लौट आयी है. पटरियों पर दुकान लगाने वाले इन दुकानदारों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद
सालों से यहां पर गद्दे- रजाई बेच रहे एक दुकानदार ने बताया कि अभी तो उतनी सर्दी नहीं पड़ रही है, इसलिए अभी ना ज्यादा ग्राहक पहुंच रहे हैं और ना ही उस तरह की बिक्री हो रही है, लेकिन जैसे जैसे सर्दियां बढ़ेंगी उसी तरह इनकी मांग और जरूरत बढ़ेगी तो फिर इनकी बिक्री भी ज्यादा होगी. इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए गर्म कपड़ों के दुकानदार इस बार अच्छी कमाई होने की आस लगाए बैठे हैं. यहाँ की दुकानों से कम कीमतों में लोगों को गद्दे- रजाई आदि उपलब्ध हो जाती हैं. इन दुकानदारों को अब बस इंतेज़ार है तो सर्दियों और ग्राहकों का, जिससे पटरी पर दुकान लगा रहे इन दुकानदारों की जिंदगी की गाड़ी भी पटरी पर लौट सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप