ETV Bharat / state

सर्दी अभी दूर, लेकिन बिकने लगे द्वारका के फुटपाथ पर रजाई-गद्दे - quilts mattresses started selling over footpath

दिल्ली के द्वारका के फुटपाथ पर अभी से ही रजाई-गद्दे (Quilts mattresses on footpath of Dwarka) और तकिए की दुकानें लग गयी हैं. सर्दियों की आहट से यहाँ रजाई-गद्दे की दुकानें सजने से इन दुकानों के साथ फुटपाथों की भी रौनक लौट आयी है.

Quilts mattresses on footpath of Dwarka
Quilts mattresses on footpath of Dwarka
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पूरी तरह ठंड की शुरुआत होने में अभी समय है, लेकिन द्वारका के फुटपाथ पर अभी से ही रजाई-गद्दे और तकिए की दुकानें लग गयी हैं. अब बस इन्हें इंतजार है, पूरी तरह से तापमान के और अधिक गिरने का जिससे इनका काम अच्छे से चल सके और ये अपने परिवार को सुकून से दो वक्त की रोटी खिला सकें.

तस्वीरें द्वारका के फुटपाथ के दुकानों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि रजाई, गद्दे और कवर आदि दुकानों में बना कर रखी हुई है. सर्दियों की आहट से ही यहाँ रजाई-गद्दे की दुकानें सजने से इन दुकानों के साथ फुटपाथों की भी (Quilts mattresses on footpath of Dwarka) रौनक लौट आयी है. पटरियों पर दुकान लगाने वाले इन दुकानदारों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है.

दिल्ली में ठंडी की शुरुआत


ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद


सालों से यहां पर गद्दे- रजाई बेच रहे एक दुकानदार ने बताया कि अभी तो उतनी सर्दी नहीं पड़ रही है, इसलिए अभी ना ज्यादा ग्राहक पहुंच रहे हैं और ना ही उस तरह की बिक्री हो रही है, लेकिन जैसे जैसे सर्दियां बढ़ेंगी उसी तरह इनकी मांग और जरूरत बढ़ेगी तो फिर इनकी बिक्री भी ज्यादा होगी. इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए गर्म कपड़ों के दुकानदार इस बार अच्छी कमाई होने की आस लगाए बैठे हैं. यहाँ की दुकानों से कम कीमतों में लोगों को गद्दे- रजाई आदि उपलब्ध हो जाती हैं. इन दुकानदारों को अब बस इंतेज़ार है तो सर्दियों और ग्राहकों का, जिससे पटरी पर दुकान लगा रहे इन दुकानदारों की जिंदगी की गाड़ी भी पटरी पर लौट सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में पूरी तरह ठंड की शुरुआत होने में अभी समय है, लेकिन द्वारका के फुटपाथ पर अभी से ही रजाई-गद्दे और तकिए की दुकानें लग गयी हैं. अब बस इन्हें इंतजार है, पूरी तरह से तापमान के और अधिक गिरने का जिससे इनका काम अच्छे से चल सके और ये अपने परिवार को सुकून से दो वक्त की रोटी खिला सकें.

तस्वीरें द्वारका के फुटपाथ के दुकानों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि रजाई, गद्दे और कवर आदि दुकानों में बना कर रखी हुई है. सर्दियों की आहट से ही यहाँ रजाई-गद्दे की दुकानें सजने से इन दुकानों के साथ फुटपाथों की भी (Quilts mattresses on footpath of Dwarka) रौनक लौट आयी है. पटरियों पर दुकान लगाने वाले इन दुकानदारों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है.

दिल्ली में ठंडी की शुरुआत


ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने आठ हवाला कारोबारियों को पकड़ा, दो करोड़ कैश बरामद


सालों से यहां पर गद्दे- रजाई बेच रहे एक दुकानदार ने बताया कि अभी तो उतनी सर्दी नहीं पड़ रही है, इसलिए अभी ना ज्यादा ग्राहक पहुंच रहे हैं और ना ही उस तरह की बिक्री हो रही है, लेकिन जैसे जैसे सर्दियां बढ़ेंगी उसी तरह इनकी मांग और जरूरत बढ़ेगी तो फिर इनकी बिक्री भी ज्यादा होगी. इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए गर्म कपड़ों के दुकानदार इस बार अच्छी कमाई होने की आस लगाए बैठे हैं. यहाँ की दुकानों से कम कीमतों में लोगों को गद्दे- रजाई आदि उपलब्ध हो जाती हैं. इन दुकानदारों को अब बस इंतेज़ार है तो सर्दियों और ग्राहकों का, जिससे पटरी पर दुकान लगा रहे इन दुकानदारों की जिंदगी की गाड़ी भी पटरी पर लौट सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.