ETV Bharat / state

प्रदूषण पर पॉलिटिक्स: उपवास पर बैठे विजय गोयल, केजरीवाल को बताया जिम्मेदार - विजय गोयल

केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण की समस्या दूर करने में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद विजय गोयल उपवास पर बैठ गए हैं.

केजरीवाल के विरोध में उपवास पर बैठे विजय गोयल
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण से बिगड़े हालात का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए स्कूली बच्चों में आज से मास्क बांटने की शुरूआत की है. वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने विरोध जताने के लिए उपवास का तरीका अपनाया है. बीजेपी सांसद विजय गोयल केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण की समस्या दूर करने में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए अपने निवास पर उपवास पर बैठ गए हैं.

उपवास पर बैठे विजय गोयल

सांसद विजय गोयल का कहना है कि आज प्रदूषण का स्तर इतना बिगड़ गया है कि लोगों का दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है और दिल्ली सरकार सो रही है. सफर और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का डाटा कहता है कि वायु की गुणवत्ता 400 को पार कर गई है. जबकि ये 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सबको पता है कि दिवाली पर ज्यादा प्रदूषण होता है तो केजरीवाल को कुछ महीने पहले एक्शन प्लान तैयार कर लेना चाहिए था कि इसका समाधान कैसे किया जाए. केजरीवाल तो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.

'5 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया'

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही हैं. 1000 इलेक्ट्रिक बसें लानी थी वो नहीं आई. पेड़-पौधे लगने थे, वो नहीं लगे. छिड़काव भी नहीं हुआ. स्मोक टावर लगने थे, वो भी नहीं लगाए गए. केजरीवाल सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया.

सांसद गोयल ने पूछा कि सीएम केजरीवाल प्रदूषण को रोकने के लिए आगे क्या करेंगे? उनके पास कोई प्लान भी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार अगर प्रदूषण से लड़ने का वाकई में मन बनाती तो उसे केंद्र के साथ मिलकर बैठकर बात करना चाहिए थी. नगर निगम के साथ मिलकर रोकथाम के उपाय करते, ऐसा नहीं किया गया. इसीलिए वो सांकेतिक 1 दिन का उपवास कर केजरीवाल सरकार की नाकामी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों राजधानी की आबोहवा इस कदर खराब है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली सरकार इसके लिए बीजेपी शासित हरियाणा, यूपी और कांग्रेस शासित पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण से बिगड़े हालात का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए स्कूली बच्चों में आज से मास्क बांटने की शुरूआत की है. वहीं विपक्ष में बैठी बीजेपी ने विरोध जताने के लिए उपवास का तरीका अपनाया है. बीजेपी सांसद विजय गोयल केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण की समस्या दूर करने में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए अपने निवास पर उपवास पर बैठ गए हैं.

उपवास पर बैठे विजय गोयल

सांसद विजय गोयल का कहना है कि आज प्रदूषण का स्तर इतना बिगड़ गया है कि लोगों का दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है और दिल्ली सरकार सो रही है. सफर और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का डाटा कहता है कि वायु की गुणवत्ता 400 को पार कर गई है. जबकि ये 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सबको पता है कि दिवाली पर ज्यादा प्रदूषण होता है तो केजरीवाल को कुछ महीने पहले एक्शन प्लान तैयार कर लेना चाहिए था कि इसका समाधान कैसे किया जाए. केजरीवाल तो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.

'5 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया'

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही हैं. 1000 इलेक्ट्रिक बसें लानी थी वो नहीं आई. पेड़-पौधे लगने थे, वो नहीं लगे. छिड़काव भी नहीं हुआ. स्मोक टावर लगने थे, वो भी नहीं लगाए गए. केजरीवाल सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया.

सांसद गोयल ने पूछा कि सीएम केजरीवाल प्रदूषण को रोकने के लिए आगे क्या करेंगे? उनके पास कोई प्लान भी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार अगर प्रदूषण से लड़ने का वाकई में मन बनाती तो उसे केंद्र के साथ मिलकर बैठकर बात करना चाहिए थी. नगर निगम के साथ मिलकर रोकथाम के उपाय करते, ऐसा नहीं किया गया. इसीलिए वो सांकेतिक 1 दिन का उपवास कर केजरीवाल सरकार की नाकामी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों राजधानी की आबोहवा इस कदर खराब है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली सरकार इसके लिए बीजेपी शासित हरियाणा, यूपी और कांग्रेस शासित पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.

Intro:नई दिल्ली. राजधानी में प्रदूषण से बिगड़े हालात पर शीघ्र समाधान का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए स्कूली बच्चों में आज से मास्क बांटने की शुरूआत की है. वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता विरोध जताने के लिए उपवास का तरीका अपनाया है.


Body:भाजपा सांसद विजय गोयल केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण की समस्या दूर करने में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए अपने निवास पर उपवास पर बैठ गए हैं

सांसद विजय गोयल का कहना है कि आज प्रदूषण का स्तर इतना बिगड़ गया है कि लोगों का दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों को जहरीली हवा सांस लेनी पड़ रही है और दिल्ली सरकार सो रही है. सफर और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की डाटा कहती हैं कि वायु की गुणवत्ता 400 को पार कर गई है. जबकि 100 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

सबको पता है कि दिवाली पर ज्यादा प्रदूषण होता है तो केजरीवाल को कुछ महीने पहले एक्शन प्लान तैयार कर लेना चाहिए था. इसका समाधान कैसे करें. पर केजरीवाल तो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. 1000 इलेक्ट्रिक बसें लानी थी वह नहीं आई. पेड़-पौधे लगने थे, वह नहीं लगे. छिड़काव भी नहीं हुआ. स्मोक टावर लगने थे, वह नहीं लगाए गए. केजरीवाल सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया.

गोयल ने कहा कि केजरीवाल से जानना चाहता हूं कि आगे प्रदूषण को रोकने के लिए वह क्या करेंगे? उनके पास कोई प्लान भी नहीं है. आज मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को मास्क बांटे हैं. यह बताता है कि केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के लड़ने में घुटने टेक दिए हैं. उनके पास समाधान का कोई उपाय नहीं है. दिल्ली सरकार अगर प्रदूषण से लड़ने के वाकई मन बनाती तो उसे केंद्र के साथ मिलकर बैठकर बात करना चाहिए था. ऐसा कुछ भी नहीं किया. नगर निगम के साथ मिलकर रोकथाम के उपाय करते, ऐसा नहीं किया. इसीलिए वे सांकेतिक 1 दिन का उपवास कर केजरीवाल सरकार की नाकामी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.


Conclusion:बता दें कि इन दिनों राजधानी की आबोहवा इस कदर खराब है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली सरकार इसके लिए भाजपा शासित हरियाणा यूपी और कांग्रेस शासित पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.