ETV Bharat / state

12 फरवरी को होगी विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा, एमसीडी के 6000 से अधिक छात्र होंगे शामिल - vidyagyan entrance exam

12 फरवरी से शिव नाडर फाउंडेशन के अधीन विद्याज्ञान विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही है. इस एग्जाम में 6000 से अधिक छात्र और छात्राएं शामिल होंगी और परीक्षा के 12 केन्द्र बनाए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों के 6000 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी 12 फरवरी दिन रविवार को प्रवेश परीक्षा देने जा रहे हैं. यह प्रवेश परीक्षा शिव नाडर फाउंडेशन के अधीन विद्याज्ञान विद्यालयों के लिए हो रही है. शिवनाडर फाउंडेशन की एक पहल, विद्याज्ञान को विशेष और आर्थिक रूप से वंचित प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने, उनका पोषण करने और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के माध्यम से भविष्य के अच्छे नागरिकों में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें विद्याज्ञान विद्यालय 6 से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए मुफ़्त आवासीय विद्यालय है.

निगम अधिकारियों ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली नगर निगम और शिक्षा विभाग का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें शिक्षा विभाग के सिद्धांत ‘FLN to Excellence' को चरितार्थ किया जा रहा है. इस परीक्षा में कुल 12 केन्द्रों पर 6000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये सकारात्मक परिवर्तन किए हैं. विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में भाग लेना उनमें से एक है. साथ ही कहा कि निगम के विद्यार्थी किसी भी तरह से वंचित ना रह जाए, इस बात के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SC on BBC Documentary : बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन की मांग करने वाली याचिका खारिज

इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग छात्रों को बड़ी संख्या में जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के खेल विद्यालयों में भी दाखिले के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए अभ्यास - पत्रक दिल्ली नगर निगम के पोर्टल 'Edulife' पर अपलोड कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के गुरु नानक आई केयर सेंटर में छात्र कर सकेंगे 4 साल का बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री डिग्री कोर्स

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों के 6000 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी 12 फरवरी दिन रविवार को प्रवेश परीक्षा देने जा रहे हैं. यह प्रवेश परीक्षा शिव नाडर फाउंडेशन के अधीन विद्याज्ञान विद्यालयों के लिए हो रही है. शिवनाडर फाउंडेशन की एक पहल, विद्याज्ञान को विशेष और आर्थिक रूप से वंचित प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने, उनका पोषण करने और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के माध्यम से भविष्य के अच्छे नागरिकों में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें विद्याज्ञान विद्यालय 6 से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए मुफ़्त आवासीय विद्यालय है.

निगम अधिकारियों ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली नगर निगम और शिक्षा विभाग का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें शिक्षा विभाग के सिद्धांत ‘FLN to Excellence' को चरितार्थ किया जा रहा है. इस परीक्षा में कुल 12 केन्द्रों पर 6000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये सकारात्मक परिवर्तन किए हैं. विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में भाग लेना उनमें से एक है. साथ ही कहा कि निगम के विद्यार्थी किसी भी तरह से वंचित ना रह जाए, इस बात के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SC on BBC Documentary : बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन की मांग करने वाली याचिका खारिज

इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग छात्रों को बड़ी संख्या में जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के खेल विद्यालयों में भी दाखिले के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए अभ्यास - पत्रक दिल्ली नगर निगम के पोर्टल 'Edulife' पर अपलोड कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के गुरु नानक आई केयर सेंटर में छात्र कर सकेंगे 4 साल का बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री डिग्री कोर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.