ETV Bharat / state

दिल्ली में सब्जियां हुईं महंगी, लोग बोले- पहले थैला भर कर ले जाया करते थे सब्जी

राजधानी दिल्ली में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश में 3 दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन को माना जा रहा है क्योंकि यूपी से आ रही सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है.

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:11 PM IST

Vegetables rates are high in delhi due to 3 day lockdown in Uttar Pradesh
पहले थैला भरकर ले जाते थे, लेकिन अब आधा किलो या पाव भर ही खरीद रहे हैं सब्जियां

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अनलॉक हो जाने के बाद लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के साथ-साथ रोजाना सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आलम यह है कि सब्जी मंडी में जहां लोग पहले थैला भर-भर कर सब्जियां ले जाते थे. वह केवल 1 दिन का काम चलाने के लिए आधा किलो या पाव भर सब्जियां ही लेकर जा रहे हैं.

पहले थैला भरकर ले जाते थे, लेकिन अब आधा किलो या पाव भर ही खरीद रहे हैं सब्जियां


लॉकडाउन में सस्ती थी सब्जियां

सब्जी मंडी में केवल टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सभी सब्जियां 10 से ₹20 प्रति किलो तक महंगी हो गई है. जिसमें आलू, प्याज, शिमला, मिर्च, खीरा, मटर, बैंगन, लौकी समेत कई सब्जियां शामिल हैं. लॉकडाउन में जहां सब लोग अपने घरों में थे और सब्जियों के दाम काफी कम हो गए थे. यहां तक कि जो टमाटर आज ₹70 किलो तक मिल रहा है वह भी 5 से ₹10 किलो तक बिक रहा था.

यूपी से महंगी आ रही सब्जियां

सब्जी विक्रेता निजाम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में लगे 3 दिन के लॉकडाउन के बाद भी उत्तर प्रदेश से आ रही सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है. इसके अलावा सब्जियों के बढ़ते दाम के लिए सरकार जिम्मेदार हैं. क्योंकि ना तो हमें कोई मार्जन बच रहा है और ना ही हमें थोक बाजार से सस्ते दामों पर सब्जियां मिल रही है.

दो से 3 गुना तक महंगी हुई सभी सब्जियां

अन्य सब्जी विक्रेता फिरोज आलम ने कहा कि पहले जहां आलू ₹20 किलो था, वह अब ₹40 किलो तक बिक रहा है. जब लॉकडाउन था भारी संख्या में लोग राजधानी में थे तब सब्जियां सस्ती थी. लेकिन अब अधिकतर लोग राजधानी से जा चुके हैं लगातार महंगाई बढ़ रही है. सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना तक महंगे हो चुके हैं. ऐसे में एक गरीब इंसान कैसे इस महामारी के दौर में सब्जियां खा पाएगा.




पहले थैला भर कर ले जाया करते थे सब्जी

सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आए आरके गोयल ने बताया कि पहले वह हफ्ते भर की सब्जियां थैला भरकर ले जाया करते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि आधा किलो या पाव भर सब्जी ले जा कर ही काम चला रहे हैं. लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं टिंडा हो या फिर टमाटर हर एक सब्जी के दाम 3 से 4 गुना तक महंगे हो गए हैं.

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अनलॉक हो जाने के बाद लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के साथ-साथ रोजाना सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आलम यह है कि सब्जी मंडी में जहां लोग पहले थैला भर-भर कर सब्जियां ले जाते थे. वह केवल 1 दिन का काम चलाने के लिए आधा किलो या पाव भर सब्जियां ही लेकर जा रहे हैं.

पहले थैला भरकर ले जाते थे, लेकिन अब आधा किलो या पाव भर ही खरीद रहे हैं सब्जियां


लॉकडाउन में सस्ती थी सब्जियां

सब्जी मंडी में केवल टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सभी सब्जियां 10 से ₹20 प्रति किलो तक महंगी हो गई है. जिसमें आलू, प्याज, शिमला, मिर्च, खीरा, मटर, बैंगन, लौकी समेत कई सब्जियां शामिल हैं. लॉकडाउन में जहां सब लोग अपने घरों में थे और सब्जियों के दाम काफी कम हो गए थे. यहां तक कि जो टमाटर आज ₹70 किलो तक मिल रहा है वह भी 5 से ₹10 किलो तक बिक रहा था.

यूपी से महंगी आ रही सब्जियां

सब्जी विक्रेता निजाम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में लगे 3 दिन के लॉकडाउन के बाद भी उत्तर प्रदेश से आ रही सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है. इसके अलावा सब्जियों के बढ़ते दाम के लिए सरकार जिम्मेदार हैं. क्योंकि ना तो हमें कोई मार्जन बच रहा है और ना ही हमें थोक बाजार से सस्ते दामों पर सब्जियां मिल रही है.

दो से 3 गुना तक महंगी हुई सभी सब्जियां

अन्य सब्जी विक्रेता फिरोज आलम ने कहा कि पहले जहां आलू ₹20 किलो था, वह अब ₹40 किलो तक बिक रहा है. जब लॉकडाउन था भारी संख्या में लोग राजधानी में थे तब सब्जियां सस्ती थी. लेकिन अब अधिकतर लोग राजधानी से जा चुके हैं लगातार महंगाई बढ़ रही है. सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना तक महंगे हो चुके हैं. ऐसे में एक गरीब इंसान कैसे इस महामारी के दौर में सब्जियां खा पाएगा.




पहले थैला भर कर ले जाया करते थे सब्जी

सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आए आरके गोयल ने बताया कि पहले वह हफ्ते भर की सब्जियां थैला भरकर ले जाया करते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि आधा किलो या पाव भर सब्जी ले जा कर ही काम चला रहे हैं. लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं टिंडा हो या फिर टमाटर हर एक सब्जी के दाम 3 से 4 गुना तक महंगे हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.