नई दिल्ली: देश में कोरोना को रोकने के लिए 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को दो सप्ताह यानी 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉकडाउन बढ़ाने पर मीटिंग की. हालांकि, कुछ रियायतें दी जा सकती हैं. इसका औपचारिक एलान पीएम मोदी रविवार या सोमवार को करेंगे. दिल्ली में सील हॉटस्पॉट को लेकर पुलिस काफी सख्त हो गई है.
पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग
दिल्ली पुलिस एक्शन मे आ गई है. यहां तक की बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ वसंतकुंज नॉर्थ के एसएचओ ने बैठक (ब्रीफिंग) की. उन्हें इस दौरान सख्च निर्देश दिये गए की लॉकडाउन तोड़ने वालों, सोशल डिस्टेंस नहीं रखने वालों और मास्क नहीं पहनने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें. साथ ही इलाके मे सभी इमरजेंसी सामान की दुकानों को समय सीमा बांधने का निर्देश दिया. साथ ही दुकानों पर भी सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो ये भी कहा गया.
अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस
वैसे तो दिल्ली पुलिस लॉकडाउन की स्थिति मे पहले से हीं सख्त नजर आ रही थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के मुख्यमंत्रियों के बिच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ये आशंका जताई जा रही है की लॉकडाउन की अवधि आगे और बढ़ाई जायेगी. उसके बाद से दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने दिल्ली के सभी थानों को एलर्ट कर दिया और कानून का पालन ना करने वालों पर कड़े कदम उठाने की हिदायत दी है.