ETV Bharat / state

दिल्ली में 9 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत, यहां मिलेंगे फ्री पौधे

दिल्ली सरकार 9 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत करने जा रही है. इसमें लोगों को अपने आसपास पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही लोगों को फ्री में पौधे बांटे जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार सभी 7 लोकसभा सीटों में आने वाले इलाकों में वन महोत्सव का आयोजन करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मानसून के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा पौधरोपण किए जाते हैं. इस कड़ी में पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 9 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में 'वन महोत्सव' आयोजित किया जाएगा.

इस दौरान लोगों को पर्यावरण से सम्बन्धित जागरूक भी किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान लोगों में फ्री पौधे भी बांटे जाएंगे. इसमें सभी इको क्लब, आरडब्ल्यूए और सामाजिक संस्था के लोग हिस्सा लेंगे.

9 जुलाई को पोर्टल होगा लॉन्च: दिल्ली के लोग ग्रीन दिल्ली की मुहिम की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए सरकार 9 जुलाई को एक पोर्टल लॉन्च कर रही है. इस पोर्टल पर सभी सरकार की नर्सरी के बारे में जानकारी होगी. पोर्टल के माध्यम से आम जनता जान सकती है कि किस नर्सरी में कौन से पौधे मिल सकते हैं. गोपाल राय ने बताया कि नई दिल्ली लोकसभा में 9 जुलाई को वन महोत्सव होगा. इसके बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों में होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्टैंडर्ड मानक से ज़्यादा ग्रीन बेल्ट है. अब दिल्ली में 23% से भी ज़्यादा ग्रीन बेल्ट है.

इसे भी पढ़ें: वन महोत्सव कार्यक्रम बना राजनीतिक अखाड़ा, भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार

2 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य: गोपाल राय ने कहा कि चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 10 गारंटी दी थी. इस गारंटी में पौधे लगाने के संदर्भ में कहा था कि 5 साल में 2 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे. 4 साल की इस मुहिम के बाद हम उस लक्ष्य के करीब हैं. सभी विभागों के साथ मिलकर अब तक कुल 1.7 करोड़ पेड़ लगाए गए. अगले साल तक हम 2 करोड़ का टारगेट पूरा कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की बढ़ेगी हरियाली, NDMC ने एक दिन में लगाए 24 हजार पौधे

नई दिल्ली: दिल्ली में पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार सभी 7 लोकसभा सीटों में आने वाले इलाकों में वन महोत्सव का आयोजन करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मानसून के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा पौधरोपण किए जाते हैं. इस कड़ी में पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 9 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में 'वन महोत्सव' आयोजित किया जाएगा.

इस दौरान लोगों को पर्यावरण से सम्बन्धित जागरूक भी किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान लोगों में फ्री पौधे भी बांटे जाएंगे. इसमें सभी इको क्लब, आरडब्ल्यूए और सामाजिक संस्था के लोग हिस्सा लेंगे.

9 जुलाई को पोर्टल होगा लॉन्च: दिल्ली के लोग ग्रीन दिल्ली की मुहिम की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए सरकार 9 जुलाई को एक पोर्टल लॉन्च कर रही है. इस पोर्टल पर सभी सरकार की नर्सरी के बारे में जानकारी होगी. पोर्टल के माध्यम से आम जनता जान सकती है कि किस नर्सरी में कौन से पौधे मिल सकते हैं. गोपाल राय ने बताया कि नई दिल्ली लोकसभा में 9 जुलाई को वन महोत्सव होगा. इसके बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों में होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्टैंडर्ड मानक से ज़्यादा ग्रीन बेल्ट है. अब दिल्ली में 23% से भी ज़्यादा ग्रीन बेल्ट है.

इसे भी पढ़ें: वन महोत्सव कार्यक्रम बना राजनीतिक अखाड़ा, भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार

2 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य: गोपाल राय ने कहा कि चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 10 गारंटी दी थी. इस गारंटी में पौधे लगाने के संदर्भ में कहा था कि 5 साल में 2 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे. 4 साल की इस मुहिम के बाद हम उस लक्ष्य के करीब हैं. सभी विभागों के साथ मिलकर अब तक कुल 1.7 करोड़ पेड़ लगाए गए. अगले साल तक हम 2 करोड़ का टारगेट पूरा कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की बढ़ेगी हरियाली, NDMC ने एक दिन में लगाए 24 हजार पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.