नई दिल्ली: भारतीय रेलवे लोगों को सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. खासकर बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए. गंभीर बीमारी के वक्त लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी दूसरे जगह जाकर इलाज कराने में होती है. ऐसे में भारत सरकार ने रेलवे में कई छूट दिया है, लेकिन बहुत सारे लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. क्योंकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत सरकार की ओर से किन बीमारी के वक्त दिल्ली के किराए में कितने की छूट दी जाती है.
किन-किन बीमारी में कितनी छूट: दिल्ली एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया जैसे बड़े अस्पतालों में देशभर से लोग इलाज कराने आते हैं. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में कैंसर, टीवी, किडनी, हृदय रोग समेत कई बीमारियों का इलाज कराने लोग आते हैं. इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज और उनके तीमारदार रेल की यात्रा लगभग हर रोज करते हैं. इसमें से बहुत कम ही लोग ऐसे हैं, जिनको यह पता होता है कि मरीज के इलाज के लिए आने जाने वालों के लिए रेलवे द्वारा किराए में काफी छूट दी जाती है. इलाज के लिए यात्रा करने वाले मरीज के साथ एक तीमारदार को भी किराए में छूट का प्रावधान भारतीय रेलवे ने किया है.
कैंसर, किडनी की बीमारी, हार्ट की बीमारी, थैलेसिमिया के मरीज, एड्स के मरीज, टीबी, नॉन इन्फेक्शस लेप्रोसी, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया और अपलास्टिक एनीमिया की बीमारी के मरीजों को रेलवे की ओर से किराए में छूट दी जाती है. यह छूट फर्स्ट, सेकंड,थर्ड एसी, स्लीपर, चेयर कार और स्लीपर 1 और 2 में दी जाती है.
"मरीजों और उनके तीमारदार के लिए रेलवे में छूट का प्रावधान है. अगर किसी को छूट का लाभ लेना है तो उसको इलाज कर रहे डॉक्टर से किराए में छूट देने के लिए एक फॉर्मेट भर कर देना होगा. वो फॉर्म रेलवे कार्यालय में जमा करना होगा. तब छूट मिलेगी."
आरके सिंह राणा, पीआरओ, उत्तर रेलवे
ये भी पढ़ें: बोनमैरो ट्रांसप्लांट करने वाला केन्द्र सरकार का पहला अस्पताल बना सफदरजंग
कैसे मिलती है किराए में छूट: उत्तर रेलवे के पीआरओ आरके सिंह राणा ने बताया कि 11 तरह की बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए आने जाने में रेलवे के द्वारा छूट दी जाती है. यह छूट मरीज को उसका इलाज कर रहे डॉक्टर द्वारा रेलवे को किराए में छूट देने के लिए एक फॉर्मेट भर कर देने के बाद मिलती है. मरीज उस फॉर्मेट की एक कॉपी रेलवे के कार्यालय में जमा करता है और फिर रेलवे कार्यालय से कंसेशन के लिए फॉर्म भरने के बाद रेलवे के किराए में छूट मिलती है. यह छूट 25 प्रतिशत से लेकर के 100 प्रतिशत तक होती है.
ये भी पढ़ें: Government Hospital: दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में डॉक्टरों की कमी, 150 से ज्यादा पद खाली