नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस परेड और परेड के दिन दिल्ली में ट्रैफिक के प्रबंधन के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुरक्षा के मद्देनजर, मालवाहक वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध 22 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से 23 जनवरी 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक और 25 जनवरी 2025 की रात 10 बजे से 26 जनवरी 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.
नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन
- चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करें.
- कालिन्दी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना नदी से पूर्व अंडरपास तिराहे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा.
- यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से परीचौक होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक भारी, मध्यम व हल्के वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का डायवर्जन भी किया जा सकता है. डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को बिना किसी रुकावट के सकुशल गंतव्य तक भेजा जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) January 17, 2025
गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर दिनांक 22.01.2025 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 23.01.2025 में कार्यक्रम समाप्ति तक तथा दिनांक 25.01.2025 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 26.01.2025 में कार्यक्रम समाप्ति तक... pic.twitter.com/B6ZALxq7XQ
ये भी पढ़ें: