नई दिल्ली: ठंड के साथ घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में अभी और बारिश होनी बाकी है. बारिश से पहले कोहरे की घनी चादर रहेगी. इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. कुल मिलाकर दिल्ली में मौसम अभी अलग-अलग रंग दिखाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा. यह सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री अधिक रहा. नमी का स्तर 76 से 100 प्रतिशत रहा. पालम में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री, गुरुग्राम में 15.1 डिग्री, नजफगढ़ में 15.9 डिग्री और पूसा में 15.2 डिग्री रहा.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
(वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से है) pic.twitter.com/QJI3I4arW8
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को घना कोहरा छाया रहेगा. इसके लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. 19 से 21 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रहेगा. साथ ही मध्यम कोहरा रहेगा. 22 और 23 जनवरी को एक बार फिर बारिश और आंधी आ सकती है. बारिश की गतिविधियां शाम और रात के समय होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
वीडियो लोधी रोड स्थित रैन बसेरा से है। pic.twitter.com/8G35PIFy2t
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 239 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 128, गुरुग्राम में 141, गाजियाबाद में 124, ग्रेटर नोएडा 152 और नोएडा में 140 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 10 इलाकों में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: A layer of fog envelops the city amid the cold wave.
— ANI (@ANI) January 18, 2025
(Drone visuals from AIIMS shot at 7.15 am) pic.twitter.com/Xlbom5DYOU
आनंद विहार में 337, जहांगीरपुरी में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल 310, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 311, मुंडका में 308, नेहरू नगर में 337, ओखला फेस 2 में 310, पटपड़गंज में 317, सिरी फोर्ट में 317, वजीरपुर में 316, अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 261, अशोक विहार में 299, मथुरा रोड में 222, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 287, द्वारका सेक्टर 8 में 296, एयरपोर्ट में 203, लोधी रोड में 219, मंदिर मार्ग में 283, नजफगढ़ में 210, नरेला में 270, नॉर्थ कैंपस डीयू में 238 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: