नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी में आधा दर्जन से ज्यादा हत्याओं को अंजाम से चुके अंकित गुर्जर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल के ऊपर साकेत में हुई हत्या के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं अंकित गुर्जर सवा लाख का इनामी है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम दिल्ली में जबकि एक लाख रुपये का इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित है. आरोपी अंकित गुर्जर ने दक्षिणी दिल्ली के बदमाश रोहित चौधरी से हाथ मिला लिया था.
निर्विरोध प्रधान चुने जाने के लिए हत्या
28 सितंबर 2019 को यूपी के चांदीनगर में उसने उसके सामने प्रधान का चुनाव लड़ रहे विनोद नामक शख्स की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने पूरे गांव में धमकी भरा पर्चा भी बांटा था. इसमें उसने लिखा था कि वह गांव का प्रधान निर्विरोध बनना चाहता है. अगर उसके सामने कोई भी चुनाव लड़ेगा तो वह विनोद की तरह मारा जाएगा. कोई भी अगर पर्चा दाखिल करने जाएगा तो वह गांव की नहर पार नहीं कर पाएगा.
इन हत्याओं को दे चुका है अंजाम
- अंकित वर्ष 2015 में लोनी में रुपेश नामक शख्स की हत्या कर चुका है.
- वर्ष 2012 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में उसने नीतीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- वर्ष 2012 में उसने मुरादनगर के रहने वाले त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- 2013 में ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बदलापुर में रुपये के विवाद के चलते हत्या कर दी थी.
- 2013 में उसने अमीनगर सराय में अजय गुर्जर नामक शख्स की हत्या कर दी थी.
- 2014 में रंजिश के चलते उसने नोएडा में कपिल नामक शख्स की हत्या कर दी थी.
- उसे आखिरी बार 2015 में गिरफ्तार किया गया था. वह 2019 में जमानत लेकर बाहर निकला. इसके बाद से वह वारदातों को अंजाम दे रहा था.