नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में हुए हत्या प्रयास के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान योगेंद्र और अभिषेक के रूप में की गई है. इनके पास से हत्या प्रयास में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, बीते छह नवंबर को पटेल नगर इलाके में एक युवक को चाकू मारने की कॉल पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल अरुण पांचाल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उसका उपचार चल रहा है. उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान थे. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वंश और उसके दोस्त ने जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमला किया है. उसके बयान पर इस बाबत हत्या प्रयास का मामला पटेल नगर थाने में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी मजदूरी, एक अक्टूबर से 16 हजार रुपये होगा न्यूनतम वेतन
पटेल नगर एसएचओ राजीव कुमार की देखरेख में एसआई बजरंग और एएसआई अनिल की टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों योगेंद्र उर्फ वंश और अभिषेक उर्फ अक्षय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. वारदात के कारणों को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.