ETV Bharat / state

बुलंदशहर से गांजा खरीद कर नोएडा में बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार - करोड़ों की ठगी करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को सेक्टर 54 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 5 किलो से अधिक गांजा व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. यह  बुलंदशहर से गांजा खरीद कर एनसीआर क्षेत्र में बेचते थे.

नोएडा में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
नोएडा में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:12 PM IST

नोएडा में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बुलंदशहर से अवैध रूप से गांजा खरीद कर एनसीआर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करते थे. पुलिस ने इन्हें सेक्टर 54 के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है. वहीं चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसका प्रयोग घटना में किया जा रहा था. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों में समीन मुख्य आरोपी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है. इनके अपराधिक इतिहास की और थानों से जानकारी करने में थाना पुलिस लगी हुई है.

गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि इनके पास से बरामद गांजे की कीमत करीब पचास हजार रुपये है. पूछताछ में इन्होने बताया कि गांजा बेचने का कार्य सबसे अधिक झुग्गी झोपड़ी एरिया, फैक्ट्री और पीजी के क्षेत्र में की जाती है. कई अन्य साथी हैं जो गांजे को छोटे स्तर पर पुड़िया बनाकर बेचने का काम करते हैं, उनकी भी तलाश में पुलिस जुटी है.

करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सोमवार को फर्जी मार्केटिंग कंपनी खोलकर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लग्जरी कार भी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये है. यह दोनों भारत के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों में यूडिवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाकर लोगों से 11 हजार रूपए लेकर चार महीने में उन्हें 44 हजार रूपए देने की बात करते थे. इसके बाद यह लोगों पीड़ित कोअपने जाल ने फ़साने के बाद वहां से फरार हो जाते थे.

इसे भी पढ़ें: शालीमार बाग थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार

नोएडा में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बुलंदशहर से अवैध रूप से गांजा खरीद कर एनसीआर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करते थे. पुलिस ने इन्हें सेक्टर 54 के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है. वहीं चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसका प्रयोग घटना में किया जा रहा था. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों में समीन मुख्य आरोपी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है. इनके अपराधिक इतिहास की और थानों से जानकारी करने में थाना पुलिस लगी हुई है.

गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि इनके पास से बरामद गांजे की कीमत करीब पचास हजार रुपये है. पूछताछ में इन्होने बताया कि गांजा बेचने का कार्य सबसे अधिक झुग्गी झोपड़ी एरिया, फैक्ट्री और पीजी के क्षेत्र में की जाती है. कई अन्य साथी हैं जो गांजे को छोटे स्तर पर पुड़िया बनाकर बेचने का काम करते हैं, उनकी भी तलाश में पुलिस जुटी है.

करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सोमवार को फर्जी मार्केटिंग कंपनी खोलकर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो लग्जरी कार भी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये है. यह दोनों भारत के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों में यूडिवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाकर लोगों से 11 हजार रूपए लेकर चार महीने में उन्हें 44 हजार रूपए देने की बात करते थे. इसके बाद यह लोगों पीड़ित कोअपने जाल ने फ़साने के बाद वहां से फरार हो जाते थे.

इसे भी पढ़ें: शालीमार बाग थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.