ETV Bharat / state

दिल्ली: नवंबर में कोरोना से ढाई हजार की गई जान, 10 दिनों में ही हजार मौत - दिल्ली कोरोना मौतें

कोरोना दिल्ली में मौत का तांडव मचा रहा है. नवंबर महीने में ही अब तक ढाई हजार लोगों की जान गई है. इनमें से करीब एक हजार मौत बीते महज 10 दिनों में ही हुई है. इन 10 दिनों में औसतन 102 लोगों की हर दिन मौत हुई है.

Delhi corona update
दिल्ली कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं. एक दिन में 8 हजार को पार कर चुका कोरोना अब 5 हजार से नीचे आ रहा है. बीते दिन मौत के मामलों में भी कमी दिखी, लेकिन मौत के कुल आंकड़े 9 हजार को पार कर चुके हैं और अब यह संख्या 9066 हो गई है. बीते 10 दिनों का ही आंकड़ा देखें, तो दिल्ली में एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना से नवंबर में ढाई हजार मौतें

हर दिन औसतन 86 मौत

नवंबर महीने की शुरुआत से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. 19 नवम्बर से 29 नवम्बर तक का आंकड़ा देखें, तो इस दौरान 1025 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं, यानी इन 10 दिनों में हर दिन औसतन 102 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. नवंबर महीने में अब तक का आकंड़ा देखें, तो 1 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच ही 2504 लोगों की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई है. यानी हर दिन औसतन 86 से ज्यादा मौत.

नवंबर में सबसे ज्यादा मौत

यह आंकड़ा अक्टूबर की तुलना में काफी ज्यादा है. अक्टूबर महीने में दिल्ली में 1110 मौतें हुईं थीं. हर दिन होने वाली मौत के हिसाब से देखें, तो अब तक जून महीने में सबसे ज्यादा मौत हुई थी. गौरतलब है कि जून में दिल्ली कोरोना की गम्भीर चपेट में थी, तब संक्रमण दर एक समय 30 फीसदी को पार कर गई थी और मौत की दर 7 फीसदी पर पहुंच गई थी. केवल जून में कोरोना से 2269 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन नवम्बर के आंकड़े ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है.

सबसे कम मौत अगस्त में

जुलाई में 1221 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी थी. किसी भी एक महीने में हुई मौत का सबसे कम आंकड़ा अगस्त का है. एक अगस्त से 30 अगस्त के बीच दिल्ली में 455 मौतें हुईं. यानी आंकड़ों के स्तर पर बात करें, तो पूरे अगस्त महीने में दिल्ली में कोरोना के कारण जितनी मौत हुई है, करीब उतने लोगों को नवम्बर के अंतिम पांच दिनों में ही जान गंवानी पड़ी है. सितम्बर की बात करें, तो इस महीने में कोरोना से 899 मौतें हुई थीं.

1.6 फीसदी है दिल्ली में मृत्यु दर

दिल्ली में कोरोना से मौत की दर की बात करें, तो अभी यह 1.6 फीसदी है. हालांकि बीते 10 दिन में हुई मौत के आंकड़े के अनुसार यह दर 1.83 फीसदी है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मृत्यु दर अभी 1.46 फीसदी है. यानी मौत के मामले में दिल्ली देश के स्तर की तुलना में चिंताजनक स्थिति में है. गौरतलब है कि मौत के बढ़ते मामलों को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य राज्यों से तुलना करते हुए आंकड़े जारी किए थे.

नाकाम साबित हो रहे सरकार के कदम

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि मौत के मामले में दिल्ली विभिन्न राज्यों के बीच 17वें नम्बर पर है. मौत के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के मद्देनजर बीते दिनों ही दिल्ली सरकार ने एक नया आदेश भी जारी किया था, जिसके अनुसार कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स पर ऑक्सीजन के स्तर की जांच को भी अनिर्वाय कर दिया गया. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की चार कमेटियां भी लगातार अस्पतालों के दौरे कर रहीं हैं. लेकिन आंकड़े देखें, तो इनका कुछ खास असर पड़ता दिख नहीं रहा.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं. एक दिन में 8 हजार को पार कर चुका कोरोना अब 5 हजार से नीचे आ रहा है. बीते दिन मौत के मामलों में भी कमी दिखी, लेकिन मौत के कुल आंकड़े 9 हजार को पार कर चुके हैं और अब यह संख्या 9066 हो गई है. बीते 10 दिनों का ही आंकड़ा देखें, तो दिल्ली में एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना से नवंबर में ढाई हजार मौतें

हर दिन औसतन 86 मौत

नवंबर महीने की शुरुआत से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. 19 नवम्बर से 29 नवम्बर तक का आंकड़ा देखें, तो इस दौरान 1025 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं, यानी इन 10 दिनों में हर दिन औसतन 102 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. नवंबर महीने में अब तक का आकंड़ा देखें, तो 1 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच ही 2504 लोगों की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई है. यानी हर दिन औसतन 86 से ज्यादा मौत.

नवंबर में सबसे ज्यादा मौत

यह आंकड़ा अक्टूबर की तुलना में काफी ज्यादा है. अक्टूबर महीने में दिल्ली में 1110 मौतें हुईं थीं. हर दिन होने वाली मौत के हिसाब से देखें, तो अब तक जून महीने में सबसे ज्यादा मौत हुई थी. गौरतलब है कि जून में दिल्ली कोरोना की गम्भीर चपेट में थी, तब संक्रमण दर एक समय 30 फीसदी को पार कर गई थी और मौत की दर 7 फीसदी पर पहुंच गई थी. केवल जून में कोरोना से 2269 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन नवम्बर के आंकड़े ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है.

सबसे कम मौत अगस्त में

जुलाई में 1221 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी थी. किसी भी एक महीने में हुई मौत का सबसे कम आंकड़ा अगस्त का है. एक अगस्त से 30 अगस्त के बीच दिल्ली में 455 मौतें हुईं. यानी आंकड़ों के स्तर पर बात करें, तो पूरे अगस्त महीने में दिल्ली में कोरोना के कारण जितनी मौत हुई है, करीब उतने लोगों को नवम्बर के अंतिम पांच दिनों में ही जान गंवानी पड़ी है. सितम्बर की बात करें, तो इस महीने में कोरोना से 899 मौतें हुई थीं.

1.6 फीसदी है दिल्ली में मृत्यु दर

दिल्ली में कोरोना से मौत की दर की बात करें, तो अभी यह 1.6 फीसदी है. हालांकि बीते 10 दिन में हुई मौत के आंकड़े के अनुसार यह दर 1.83 फीसदी है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मृत्यु दर अभी 1.46 फीसदी है. यानी मौत के मामले में दिल्ली देश के स्तर की तुलना में चिंताजनक स्थिति में है. गौरतलब है कि मौत के बढ़ते मामलों को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य राज्यों से तुलना करते हुए आंकड़े जारी किए थे.

नाकाम साबित हो रहे सरकार के कदम

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि मौत के मामले में दिल्ली विभिन्न राज्यों के बीच 17वें नम्बर पर है. मौत के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के मद्देनजर बीते दिनों ही दिल्ली सरकार ने एक नया आदेश भी जारी किया था, जिसके अनुसार कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स पर ऑक्सीजन के स्तर की जांच को भी अनिर्वाय कर दिया गया. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की चार कमेटियां भी लगातार अस्पतालों के दौरे कर रहीं हैं. लेकिन आंकड़े देखें, तो इनका कुछ खास असर पड़ता दिख नहीं रहा.

Last Updated : Nov 30, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.