नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम आई बारिश (rain in delhi) और तूफान में नुकसान की खबर है. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार और विश्वास नगर इलाके कई पेड़ उखड़ गए हैं. कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
विश्वास नगर इलाके में कई फुट लंबी दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को जानकारी देने के बावजूद हादसे वाली जगह पर कोई नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में तेज आंधी के साथ भारी बारिश, गर्मी से राहत
इसके अलावा आनंद विहार इलाके में पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिससे जाम की स्थिति उतपन्न हो गई. बता दें कि राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच तूफान (storm in delhi) और बारिश ने राहत पहुंचाई है, लेकिन कई जगह से नुकसान की भी खबर सामने आ रही है.