ETV Bharat / state

Top Ten News 9 AM: मुर्मू ने नौसेना के ध्वज के नये डिजाइन को मंजूरी दी

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Top Ten News 9 AM
Top Ten News 9 AM
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:08 AM IST

  • मुर्मू ने नौसेना के ध्वज के नये डिजाइन को मंजूरी दी

औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ने के लिए जारी राष्ट्रीय प्रयास के अनुरूप इतिहास से प्रेरणा लेते हुए एक नयी डिजाइन तैयार की गई. इससे पहले आंध्र प्रदेश में अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को गांवों का दौरा करने और लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके असर का अध्ययन करने की सलाह दी.

  • दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (Air Quality in Delhi NCR) गंभीर स्थिति में जाने के बाद से कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. अब दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को बैन कर दिया है. अगर ये वाहन रोड पर चलते मिलते हैं, तो जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

  • हमें भारतीय मोटे अनाज के लिए नए बाजारों की तलाश करनी चाहिएः गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए भारत और विदेशों में इस तरह के कई क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित करेगा. सचिव ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगले कुछ वर्षों में मोटे अनाज उगाने और इसके उपभोग की संस्कृति बढ़ेगी.

  • आगामी त्योहारों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू

गौतम बुद्ध नगर में 5 दिसंबर से धारा 144 लागू कर दी गई (Section 144 imposed in Gautam Buddha Nagar) है. इसकी जानकारी कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर अपर पुलिस उपायुक्त, (कानून एवं व्यवस्था) ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों और दिवसों के मद्देनजर धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है.

  • कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रंधावा को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है.

  • सोशल मीडिया से ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने के नए तरीके विकसित करने की जरूरत: डीआरआई

डीआरआई ने सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के कुछ नए उपायों की जरूरत पर बल दिया. डीआरआई के 65वें स्थापना दिवस पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से किसी की पहचान को छिपाकर रखना आसान होने और डार्क नेट एवं क्रिप्टोकरेंसी के आने से वन्यजीवों की तस्करी भी बढ़ी है.

  • JAPAN VS CROATIA : क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूट आउट में हराया

फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया है.

  • पंजाब के पूर्व डीजीपी ने कहा, सीमा पार से आनेवाले ड्रोन की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

पंजाब के पूर्व डीजीपी (जेल) शशिकांत ने कहा कि 2020 में ड्रोन ने 79 बार सीमा पार की और यह आंकड़ा 2021 में 109 गुना और 2022 में 230 से अधिक हो गया है, जो देश और राज्य की सुरक्षा के लिए चिंता का कारण बन सकता है.

  • महाराष्ट्र: सरकार और राज्यपाल के खिलाफ महाविकास अघाड़ी निकालेगा मोर्चा

उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी की ओर से 17 दिसंबर को मार्च निकालने की घोषणा की है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये मार्च छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने और महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के खिलाफ है.

  • कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रभारी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रभारी बदल दिया है. अब तक यह जिम्मेदारी पीएल पुनिया के पास थी. अब कुमारी शैलजा प्रभारी महासचिव बनाई गई हैं. इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के प्रभारी भी बदले गए हैं.

  • मुर्मू ने नौसेना के ध्वज के नये डिजाइन को मंजूरी दी

औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ने के लिए जारी राष्ट्रीय प्रयास के अनुरूप इतिहास से प्रेरणा लेते हुए एक नयी डिजाइन तैयार की गई. इससे पहले आंध्र प्रदेश में अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को गांवों का दौरा करने और लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके असर का अध्ययन करने की सलाह दी.

  • दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के परिचालन पर फिर से लगी रोक

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (Air Quality in Delhi NCR) गंभीर स्थिति में जाने के बाद से कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. अब दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को बैन कर दिया है. अगर ये वाहन रोड पर चलते मिलते हैं, तो जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

  • हमें भारतीय मोटे अनाज के लिए नए बाजारों की तलाश करनी चाहिएः गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए भारत और विदेशों में इस तरह के कई क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित करेगा. सचिव ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगले कुछ वर्षों में मोटे अनाज उगाने और इसके उपभोग की संस्कृति बढ़ेगी.

  • आगामी त्योहारों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू

गौतम बुद्ध नगर में 5 दिसंबर से धारा 144 लागू कर दी गई (Section 144 imposed in Gautam Buddha Nagar) है. इसकी जानकारी कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर अपर पुलिस उपायुक्त, (कानून एवं व्यवस्था) ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों और दिवसों के मद्देनजर धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है.

  • कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिली राजस्थान की जिम्मेदारी

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रंधावा को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है.

  • सोशल मीडिया से ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने के नए तरीके विकसित करने की जरूरत: डीआरआई

डीआरआई ने सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के कुछ नए उपायों की जरूरत पर बल दिया. डीआरआई के 65वें स्थापना दिवस पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से किसी की पहचान को छिपाकर रखना आसान होने और डार्क नेट एवं क्रिप्टोकरेंसी के आने से वन्यजीवों की तस्करी भी बढ़ी है.

  • JAPAN VS CROATIA : क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूट आउट में हराया

फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया है.

  • पंजाब के पूर्व डीजीपी ने कहा, सीमा पार से आनेवाले ड्रोन की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

पंजाब के पूर्व डीजीपी (जेल) शशिकांत ने कहा कि 2020 में ड्रोन ने 79 बार सीमा पार की और यह आंकड़ा 2021 में 109 गुना और 2022 में 230 से अधिक हो गया है, जो देश और राज्य की सुरक्षा के लिए चिंता का कारण बन सकता है.

  • महाराष्ट्र: सरकार और राज्यपाल के खिलाफ महाविकास अघाड़ी निकालेगा मोर्चा

उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी की ओर से 17 दिसंबर को मार्च निकालने की घोषणा की है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये मार्च छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने और महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के खिलाफ है.

  • कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रभारी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रभारी बदल दिया है. अब तक यह जिम्मेदारी पीएल पुनिया के पास थी. अब कुमारी शैलजा प्रभारी महासचिव बनाई गई हैं. इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के प्रभारी भी बदले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.