नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां तक की कुछ इलाकों को सील तक कर दिया गया हैं. लेकिन अभी भी कुछ लापरवाह लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.
दिल्ली पुलिस अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरत रही है. पुलिस सड़क पर जगह-जगह पिकेट लगाकर यह बताने की कोशिश कर रही थी की जिन्हें ही जरुरत हो वे ही रोड पर निकले. इसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो रोड पर बेवजह घूम रहे थे और आज तिगड़ी थाने की पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगों को पकड़ा और उनसे उठक-बैठक करवाई.
उठक-बैठक करने के बाद लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले लोग अपनी गलती मानते हुए वापस चले गये और ये भी कहकर गये हैं की वे अब कभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करेंगे. आपको बता दें दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार को भी पार कर गई है. वही 19 लोगों की मौत हो गई तो 25 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती.