नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी सतर्क नजर आ रहे है और सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन कर रहे है. पीएम मोदी की अपील का असर पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद पर भी देखने को मिल रहा है.
बाजारों में सन्नाटा
जामा मस्जिद के बाजार भी पूरी तरह बंद है. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोग अपने घरों में है. जरूरत पड़ने पर ही लोग घरो से बाहर निकल रहे है. आज बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. सिर्फ केमिस्ट और जरूरी चीजों की कुछ ही दुकाने खुली है.
जामा मस्जिद पर दिखा असर
इतना ही नहीं जनता कर्फ्यू का असर जामा मस्जिद पर भी नजर आ रहा है. पर्यटकों का दाखिला आज बंद है, नामाज़ के लिए ही लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है. ये इलाका पर्यटकों के लिए खास केंद्र है और ये ऐतेहासिक इलाका आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एकता की मिसाल पेश कर रहा है.