नई दिल्ली: वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश महामारी का रूप ले चुके कोरोना से जंग लड़ रहा है. इस बीच मोती नगर के स्थानीय पार्षद जमीनी स्तर पर ना सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि बढ़-चढ़कर हर संभव सुविधा अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. मोती नगर के पार्षद विपिन मल्होत्रा ने बताया कि वह हर रोज तकरीबन 250 लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों के घर तक ना सिर्फ खाना पहुंचाया जा रहा है बल्कि उनके घर से संक्रमित कूड़ा उठाया जाने के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साथ मोती नगर के क्षेत्र में मरीजों को ऑक्सीजन और दवाइयों की सुविधा भी विपिन मल्होत्रा निशुल्क मुहैया करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कम होते कोरोना केस के बीच एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिल्ली में लॉकडाउन
कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी कर रहे उपलब्ध
मोती नगर क्षेत्र में सुदर्शन पार्क आरडब्ल्यूए के सदस्य हरीश खट्टर ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि पार्षद विपिन मल्होत्रा मोती नगर के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की न सर्फ मदद कर रहे हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन तक मुहैया करा रहे हैं.
विधायक पर मदद नहीं करने का आरोप
मोती नगर 9 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के सदस्य गुलशन गेरा ने बातचीत के दौरान बताया कि मोती नगर के विधायक तो लॉकडाउन 2 के इस कार्यकाल में पूरी तरीके से क्षेत्र से गायब है. एक भी बार उन्हें नहीं देखा गया. विधायक को फोन करने पर फोन भी नहीं लगता. वहीं स्थानीय पार्षद बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रहे हैं. उन्होंने ना सिर्फ सेल्फ आइसोलेशन सेंटर शुरू किया है बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों को खाना, दवाइयां और ऑक्सीजन भी मुहैया करा रहे हैं.