नई दिल्ली: G20 समिट की तैयारी राजधानी दिल्ली में जोरों से चल रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली से चलने वाली 15 ट्रेनों का टर्मिनल बदला गया है. अब ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से चलेंगी. 8 से 10 सितंबर को इन ट्रेनों में सफर के लिए लोगों को घर से जल्द निकलना पड़ेगा, क्योंकि जगह जगह डायवर्जन के चलते स्टेशन पहुंचने में विलंब हो सकता है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रास्ते में यात्रियों को पुलिस भी रोक सकती है लेकिन वह ट्रेन का टिकट दिखाकर रेलवे स्टेशन जा सकते हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में फुटफॉल को कम करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 15 ट्रेनों का टर्मिनल बदला गया है.
इन स्टेशनों से चलेंगी ट्रेनें: संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से संचालित की जाएगी. ट्रेन उसी समय चलेगी जिस समय नई दिल्ली से चलती थी. वहीं, मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, उत्तरांचल एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ और देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से निर्धारित समय से चलेंगी. आगरा कैंट, गोमती एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलेंगी.
पुलिस रोकी तो दिखाना होगा टिकट सफर: जी20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. दिल्ली में फुटफॉल कम करने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 8, 9 और 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सड़कों पर जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी. ऐसे में जिन लोगों को ट्रेन पकड़ रही है उन्हें समय से पहले घर से निकलना पड़ेगा.
200 से अधिक ट्रेनें रद्द: जी20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 207 ट्रेनों को 8 से 10 सितंबर के लिए रद्द कर दिया गया है. 36 ट्रेनों को गंतव्य से पहले स्टेशन पर रोक दिया जाएगा. कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. 70 ट्रेन को अतिरिक्त स्टॉपेज दिए गए हैं. वहीं, तीन ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
ये भी पढ़ें:
- G20 Summit को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का फुल ड्रेस रिहर्सल, दो दिनों तक तीन चरणों में होगा पूरा
- G20 Summit: फुटपाथ पर रखे गमलों की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के कांधों पर, विस्फोटक लगाने का डर
- G20 Summit के मद्देनजर दिल्ली में बनाई गई गांधी सेल्फी वाटिका, 4 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन