नई दिल्ली: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास शिक्षकों को वक्त पर वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. इसके बावजूद नगर निगम ने आगामी वित्त वर्ष में निगम स्कूल में पढ़ने वाले चौथी और पांचवी क्लास के बच्चों को लैपटॉप देने का लक्ष्य रखा है.
मिड डे मील के बदले नगद राशि
रमेश गुप्ता ने बताया कि स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील के बदले बच्चों के अकाउंट में नगद राशि दी जा रही है. कोरोना काल में निगम स्कूल के शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. योगदान के दौरान पका हुआ भोजन और कच्चा राशन बांटने का काम शिक्षकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर किया है.
बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं
शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं. जिनमें निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, निशुल्क नोटबुक, निशुल्क वर्दी जर्सी जूते व जुराब के लिए नगद राशि, कन्या प्रोत्साहन राशि, मेधावी छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी के लिए छात्रवृत्ति, निशुल्क मिड डे मील व्यवस्था, अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, बालिका के लिए लाडली योजना, विद्यार्थियों के लिए समूह दुर्घटना बीमा योजना, विद्यालयों में कंप्यूटर लर्निंग प्रोग्राम, 60 विद्यालयों में नर्सरी शिक्षण, मिशन बुनियाद कार्यक्रम, वैज्ञानिक शिक्षा, स्कूल चलो अभियान विद्यालय सुरक्षा समिति, बैग प्रिडे आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें- HC का निर्देश: नर्सरी में दाखिले टालने पर विचार करे दिल्ली सरकार
कई स्कूलों का निर्माण करा रहा नगर निगम
निगम की तरफ से कई स्कूलों का निर्माण चल रहा है. साथ ही जिन स्कूलों में अतिरिक्त कमरे की जरूरत है वहां कमरे बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा स्कूलों में जो भी निर्माण संबंधी कमियां हैं उसे दुरुस्त किया जा रहा है. स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और स्मार्ट बोर्ड लगाने का कार्य प्रगति पर है. करावल नगर के निगम स्कूल में मिनी स्टेडियम बनाए जा रहा है जिसका कार्य 55% पूरा हो चुका है.
स्कूल खुलते ही सुरक्षा गार्ड की भर्ती
गुप्ता ने बताया कि स्कूल में सुरक्षा गार्ड और आया की भर्ती का मामला स्कूल बंद होने की वजह से स्थगित कर दिया गया है. स्कूल खुलते ही स्कूलों में सुरक्षा गार्ड और आया की भर्ती की जाएगी. चेयरमैन ने बताया कि आगामी वित्तीय बजट में निगम स्कूल में पढ़ने वाले चौथी और पांचवी के बच्चों को लैपटॉप देने की योजना बनाई गई है. इसके लिए 12 करोड का बजट रखा गया है. साथ ही यमुना खादर इलाके में रहने वाले बच्चों के लिए पोटा केबिन बनाकर स्कूल चलाने के लिए 50 लाख का बजट रखा गया है.