नई दिल्ली: बढ़े हुए जुर्माने के खिलाफ की जाने वाली हड़ताल का असर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया है. दिल्ली की अधिकतर जगहों पर ऑटो-टैक्सी या तो सड़कों से नदारद हैं या अगर दिख भी रहे हैं तो सवारियां नहीं बिठा रहे हैं.
इसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. कई जगहों पर स्कूल बसों के नहीं चलने से बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाए हैं.
ट्रांसपोर्टरों का दावा है कि जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा. वैसे-वैसे इस हड़ताल का व्यापक असर दिखना शुरू होगा. उन्होंने साफ किया है कि लोगों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार जिम्मेदार है.