नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर एक रोड शो के दौरान हुए हमले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक फोटो जारी किया और दावा किया कि ये आप का कार्यकर्ता है और यही वो शख्स है जिसने केजरीवाल पर हमला किया.
इसे लेकर सियासी बवाल मच गया है. ईटीवी भारत की टीम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स से बातचीत की और उनक पक्ष जाना.
जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं सुशील
वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स, सुशील चौहान आम आदमी पार्टी के जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं और केजरीवाल की हर जनसभा में मौजूद रहते हैं. उस दिन भी मौजूद थे जब थप्पड़कांड हुआ
जिस शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा उसने लाल रंग का कुर्ता पहन रखा था, और वायरल तस्वीर में दिख रहे सुशील चौहान ने भी लाल कुर्ता ही पहन रखा है. हमलावर का नाम सुरेश है और इनका नाम सुशील.
'वायरल तस्वीर के कारण डर लगता है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अगर कभी जमीन पर उतर कर लोगों से मिलेंगे ही नहीं तो कैसे पता चलेगा कि, कौन सा शख्स क्या है? सुशील ने ये भी कहा कि, अफसोसजनक है कि बीजेपी के नेता विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते हैं.
सुशील चौहान ने कहा कि बीजेपी की ओर से मेरी तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसके कारण मुझे डर लगने लगा है. उन्होंने बताया कि कल जब वे पार्टी की एक जनसभा में गए थे, तो लोग उन्हें घूर रहे थे.
चुनाव आयोग में की मामले की शिकायत
सुशील का कहना है कि मैं इतना डर गया हूं कि आज सुबह गांधीनगर इलाके में आतिशी के रोड शो में शामिल नहीं हो सका. क्योंकि मुझे डर था कि कहीं कोई आम आदमी पार्टी समर्थक उन्हें केजरीवाल का हमलावर न समझ ले और उल्टा उन्हीं पर हमला न कर दे.
सुशील चौहान चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करने जा रहे हैं कि बीजेपी नेता उन्हें थप्पड़कांड के आरोपी की तरह पेश कर रहे हैं.