ETV Bharat / state

CM पर अटैक! थप्पड़ चला 1 और लाल टी-शर्ट वाले 2, ये है पूरी खबर

पता नहीं, लाल कुर्ते का कंफ्यूजन था या सुशील और सुरेश का, भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने सुशील की फोटो ट्वीट कर दी और उन्हें केजरीवाल पर थप्पड़ मारने वाला हमलावर बता दिया. जब हमने सुशील से बात की तो उन्होंने कहा कि हां, मैं उस दिन रोड शो में वहीं था लेकिन मैंने केजरीवाल को थप्पड़ मारा, ये हास्यास्पद बात है.

थप्पड़ कांड
author img

By

Published : May 7, 2019, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर एक रोड शो के दौरान हुए हमले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक फोटो जारी किया और दावा किया कि ये आप का कार्यकर्ता है और यही वो शख्स है जिसने केजरीवाल पर हमला किया.

इसे लेकर सियासी बवाल मच गया है. ईटीवी भारत की टीम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स से बातचीत की और उनक पक्ष जाना.

सुशील चौहान जिसे बीजेपी हमलावर बता रही है

जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं सुशील
वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स, सुशील चौहान आम आदमी पार्टी के जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं और केजरीवाल की हर जनसभा में मौजूद रहते हैं. उस दिन भी मौजूद थे जब थप्पड़कांड हुआ

जिस शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा उसने लाल रंग का कुर्ता पहन रखा था, और वायरल तस्वीर में दिख रहे सुशील चौहान ने भी लाल कुर्ता ही पहन रखा है. हमलावर का नाम सुरेश है और इनका नाम सुशील.

'वायरल तस्वीर के कारण डर लगता है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अगर कभी जमीन पर उतर कर लोगों से मिलेंगे ही नहीं तो कैसे पता चलेगा कि, कौन सा शख्स क्या है? सुशील ने ये भी कहा कि, अफसोसजनक है कि बीजेपी के नेता विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते हैं.

Viral photo
वायरल तस्वीर

सुशील चौहान ने कहा कि बीजेपी की ओर से मेरी तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसके कारण मुझे डर लगने लगा है. उन्होंने बताया कि कल जब वे पार्टी की एक जनसभा में गए थे, तो लोग उन्हें घूर रहे थे.

चुनाव आयोग में की मामले की शिकायत
सुशील का कहना है कि मैं इतना डर गया हूं कि आज सुबह गांधीनगर इलाके में आतिशी के रोड शो में शामिल नहीं हो सका. क्योंकि मुझे डर था कि कहीं कोई आम आदमी पार्टी समर्थक उन्हें केजरीवाल का हमलावर न समझ ले और उल्टा उन्हीं पर हमला न कर दे.
सुशील चौहान चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करने जा रहे हैं कि बीजेपी नेता उन्हें थप्पड़कांड के आरोपी की तरह पेश कर रहे हैं.

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर एक रोड शो के दौरान हुए हमले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक फोटो जारी किया और दावा किया कि ये आप का कार्यकर्ता है और यही वो शख्स है जिसने केजरीवाल पर हमला किया.

इसे लेकर सियासी बवाल मच गया है. ईटीवी भारत की टीम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स से बातचीत की और उनक पक्ष जाना.

सुशील चौहान जिसे बीजेपी हमलावर बता रही है

जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं सुशील
वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स, सुशील चौहान आम आदमी पार्टी के जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं और केजरीवाल की हर जनसभा में मौजूद रहते हैं. उस दिन भी मौजूद थे जब थप्पड़कांड हुआ

जिस शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा उसने लाल रंग का कुर्ता पहन रखा था, और वायरल तस्वीर में दिख रहे सुशील चौहान ने भी लाल कुर्ता ही पहन रखा है. हमलावर का नाम सुरेश है और इनका नाम सुशील.

'वायरल तस्वीर के कारण डर लगता है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अगर कभी जमीन पर उतर कर लोगों से मिलेंगे ही नहीं तो कैसे पता चलेगा कि, कौन सा शख्स क्या है? सुशील ने ये भी कहा कि, अफसोसजनक है कि बीजेपी के नेता विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते हैं.

Viral photo
वायरल तस्वीर

सुशील चौहान ने कहा कि बीजेपी की ओर से मेरी तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसके कारण मुझे डर लगने लगा है. उन्होंने बताया कि कल जब वे पार्टी की एक जनसभा में गए थे, तो लोग उन्हें घूर रहे थे.

चुनाव आयोग में की मामले की शिकायत
सुशील का कहना है कि मैं इतना डर गया हूं कि आज सुबह गांधीनगर इलाके में आतिशी के रोड शो में शामिल नहीं हो सका. क्योंकि मुझे डर था कि कहीं कोई आम आदमी पार्टी समर्थक उन्हें केजरीवाल का हमलावर न समझ ले और उल्टा उन्हीं पर हमला न कर दे.
सुशील चौहान चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करने जा रहे हैं कि बीजेपी नेता उन्हें थप्पड़कांड के आरोपी की तरह पेश कर रहे हैं.

Intro:अरविंद केजरीवाल पर एक रोड शो के दौरान हुए हम लेने पर सियासी चर्चा अब तक जारी है. भाजपा आरोप लगाती रही है कि यह आम आदमी पार्टी का ही षड्यंत्र है. इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक फोटो भी जारी कर दिया और बताया यही वह शख्स है, जिसने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारी थी. उस शख्स से ईटीवी भारत ने बातचीत की है.


Body:नई दिल्ली: सुशील चौहान आम आदमी पार्टी के जेजे कॉलोनी विंग के अध्यक्ष हैं, वे केजरीवाल की हर जनसभा में मौजूद रहते हैं. उस दिन भी मौजूद थे जब केजरीवाल पर थप्पड़ से हमला हुआ था. इत्तेफाक से हमलावर ने भी लाल कुर्ता पहन रखी थी और सुशील चौहान ने भी. हमलावर का नाम सुरेश है और इनका नाम सुशील.

पता नहीं, लाल कुर्ता का कंफ्यूजन था या सुशील और सुरेश का, भाजपा प्रवक्ता हरीश खुर्राना ने सुशील की फोटो ट्वीट कर दी और उन्हें केजरीवाल पर थप्पड़ मारने वाला हमलावर बता दिया. जाहिर है, सुशील आम आदमी पार्टी से लंबे समय से जुड़े हैं और अभी पार्टी में एक पद पर भी हैं. इसे आधार बनाकर हरीश खुराना ने यह साबित करने की कोशिश की कि हमलावर आम आदमी पार्टी का ही नेता है. गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस गलतफहमी में आ गए.

ईटीवी भारत ने सुशील चौहान से इस पूरे मामले को लेकर बातचीत की. सुशील चौहान का कहना था कि भाजपा नेता कभी भी जमीन पर तो निकलते नहीं है, ताकि उन्हें पता हो कि कौन किस पार्टी से जुड़ा है, कौन किस पार्टी का नेता है. सुशील चौहान ने कहा कि भाजपा द्वारा मेरी तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसके कारण मुझे डर लगने लगा है. उन्होंने बताया कि कल जब वे पार्टी की एक जनसभा में गए थे, तो लोग उन्हें घूर रहे थे.

सुशील का डर यहां तक पहुंच गया है कि आज सुबह गांधीनगर इलाके में वे आतिशी के रोड शो में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं कोई आम आदमी पार्टी समर्थक उन्हें केजरीवाल का हमलावर न समझ ले और उल्टा उन्हीं पर हमला न कर दे. उसी डर में सुशील चौहान चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करने जा रहे हैं कि भजपण नेता उन्हें जबरदस्ती केजरीवाल के हमलावर की तरह पेश कर रहे हैं.


Conclusion:भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना के ट्वीट ने आम आदमी पार्टी के एक नेता को पूरी दिल्ली की नजरों में केजरीवाल का हमलावर बना दिया है. अब देखना यह है कि सुशील चौहान की शिकायत पर चुनाव आयोग क्या रुख अपनाता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.