ETV Bharat / state

लूट की वारदात में 2 साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट - राजेन्द्र नगर लूट की वारदात

अपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. ऐसे ही एक बदमाश विकास को राजेन्द्र नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया है.

इनामी बदमाश अरेस्ट ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में साल 2017 में लूटपाट कर फरार हुए एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इस वारदात में शामिल उसके कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह लगातार पुलिस से बच रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी राजेन्द्र नगर पुलिस को दे दी गई है.

25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट


डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक अपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. ऐसे ही एक बदमाश सोनू उर्फ विकास की भी स्पेशल सेल तलाश कर रही थी, जो लूट के मामले में वांछित चल रहा था. दो साल से फरार चल रहे विकास की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लेकिन वो लगातार पुलिस से बच रहा था.


2017 में हुई लूट को दिया था अंजाम
राजेंद्र नगर इलाके में साल 2017 में लूट की एक वारदात हुई थी. इस वारदात में ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने वाले हरिकिशन अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे. रास्ते में नरेंद्र, अमन, नरेंद्र ज्योंति, कुलदीप, सोनू आदि ने मिलकर बुजुर्ग की पिटाई की थी. बदमाश उनकी सोने की चेन, लॉकेट और अंगूठी लूटकर फरार हो गए थे. जांच में पता चला था कि इन लोगों ने ये वारदात हरियाणा के रहने वाले कृष्ण नामक युवक के कहने पर अंजाम दी थी. किशन का हरिकिशन से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था.


सोनू चल रहा था फरार
इस वारदात में कृष्ण, नरेंद्र, अमन और कुलदीप गिरफ्तार हो गए थे, जबकि नरेंद्र ज्योंति और सोनू उर्फ विकास फरार चल रहे थे. स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि सोनू अपने किसी साथी से मिलने के लिए सोनीपत स्थित अपने गांव में आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली.

आईटीआई पढ़ा हुआ है सोनू
गिरफ्तार किये गए सोनू ने इलेक्ट्रिकल में आईटीआई डिप्लोमा कर रखा है. वो पहले कीर्ति नगर की एक कंपनी में नौकरी करता था. बीते दो सालों से वो अपने गांव में बिजली के सामान की एक दुकान चला रहा था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में साल 2017 में लूटपाट कर फरार हुए एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इस वारदात में शामिल उसके कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह लगातार पुलिस से बच रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी राजेन्द्र नगर पुलिस को दे दी गई है.

25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट


डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक अपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. ऐसे ही एक बदमाश सोनू उर्फ विकास की भी स्पेशल सेल तलाश कर रही थी, जो लूट के मामले में वांछित चल रहा था. दो साल से फरार चल रहे विकास की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लेकिन वो लगातार पुलिस से बच रहा था.


2017 में हुई लूट को दिया था अंजाम
राजेंद्र नगर इलाके में साल 2017 में लूट की एक वारदात हुई थी. इस वारदात में ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने वाले हरिकिशन अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे. रास्ते में नरेंद्र, अमन, नरेंद्र ज्योंति, कुलदीप, सोनू आदि ने मिलकर बुजुर्ग की पिटाई की थी. बदमाश उनकी सोने की चेन, लॉकेट और अंगूठी लूटकर फरार हो गए थे. जांच में पता चला था कि इन लोगों ने ये वारदात हरियाणा के रहने वाले कृष्ण नामक युवक के कहने पर अंजाम दी थी. किशन का हरिकिशन से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था.


सोनू चल रहा था फरार
इस वारदात में कृष्ण, नरेंद्र, अमन और कुलदीप गिरफ्तार हो गए थे, जबकि नरेंद्र ज्योंति और सोनू उर्फ विकास फरार चल रहे थे. स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि सोनू अपने किसी साथी से मिलने के लिए सोनीपत स्थित अपने गांव में आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली.

आईटीआई पढ़ा हुआ है सोनू
गिरफ्तार किये गए सोनू ने इलेक्ट्रिकल में आईटीआई डिप्लोमा कर रखा है. वो पहले कीर्ति नगर की एक कंपनी में नौकरी करता था. बीते दो सालों से वो अपने गांव में बिजली के सामान की एक दुकान चला रहा था.

Intro:नई दिल्ली
राजेन्द्र नगर इलाके में वर्ष 2017 में लूटपाट कर फरार हुए एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इस वारदात में शामिल उसके कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह लगातार पुलिस से बच रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी राजेन्द्र नगर पुलिस को दे दी गई है.


Body:डीसीपी संजीव यादव के अनुसार अपराधिक वारदातों में संलिप्त बदमाशों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. ऐसे ही एक बदमाश सोनू उर्फ विकास की भी स्पेशल सेल तलाश कर रही थी जो लूट के मामले में वांछित चल रहा था. दो साल से फरार चल रहे विकास की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लेकिन वह लगातार पुलिस से बच रहा था.



2017 में हुई लूट को दिया था अंजाम
राजेंद्र नगर इलाके में वर्ष 2017 में लूट की एक वारदात हुई थी. इस वारदात में ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने वाले हरिकिशन अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे. रास्ते में नरेंद्र, अमन, नरेंद्र ज्योंति, कुलदीप, सोनू आदि ने मिलकर बुजुर्ग की पिटाई की थी. बदमाश उनकी सोने की चेन, लॉकेट और अंगूठी लूटकर फरार हो गए थे. जांच में पता चला था कि इन लोगों ने यह वारदात हरियाणा के रहने वाले कृष्ण नामक युवक के कहने पर अंजाम दी थी. किशन का हरिकिशन से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था.



सोनू चल रहा था फरार
इस वारदात में कृष्ण, नरेंद्र, अमन और कुलदीप गिरफ्तार हो गए थे, जबकि नरेंद्र ज्योंति और सोनू उर्फ विकास फरार चल रहे थे. स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि सोनू अपने किसी साथी से मिलने के लिए सोनीपत स्थित अपने गांव में आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली.





Conclusion:आईटीआई पढ़ा हुआ है सोनू
गिरफ्तार किये गए सोनू ने इलेक्ट्रिकल में आईटीआई डिप्लोमा कर रखा है. वह पहले कीर्ति नगर की एक कंपनी में नौकरी करता था. बीते दो वर्षों से वह अपने गांव में बिजली के सामान की एक दुकान चला रहा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.