नई दिल्ली: कोरोना का कहर को देखते हुए साउथ एमसीडी के इलाके में आज से सभी नाइट क्लब, जिम और स्विमिंग पूल आदि को बंद कर दिया गया है. निगम ने इलाके में 100 आइसोलेटेड बेड्स का इंतजाम किसी विशेष परिस्थिति के लिए पहले ही किया हुआ है. वहीं सफाई कर्मचारियों को बचाव के लिए मास्क बांटे जा रहे हैं.
बचाव ही एकमात्र उपाय है
सोमवार को साउथ एमसीडी में नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कहा कि इस महामारी का एकमात्र इलाज बचाव है. दिल्ली की जिम्मेदार एजेंसी होने के नाते यहां निगम कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों और नेताओं तक को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. नाइट क्लब और जिम आदि में बड़ी संख्या में लोग आते हैं, आपसी तालमेल से कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए सभी जगहों को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया गया है.
घर-घर जाकर जागरूक करने का आदेश
सहरावत ने कहा कि साउथ एमसीडी अपनी जिम्मेदारी को हर स्तर पर निभाने का प्रयास कर रही है. यहां सफाई कर्मचारियों को पहले ही लोगों के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक करने और बचाव के तरीके बताने का आदेश है. कर्मचारी ऐसा कर भी रहे हैं और अब तक हजारों लोगों को बचाव के तरीके बताए जा चुके हैं. एडवरटाइजिंग के माध्यम से भी ये जारी है.