नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों एमसीडी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और शहर को साफ रखने के लिए वॉल पेंटिग्स का सहरा ले रही है. चारों जोन में ऐसी कुल 300 जगहों को इस कला से सजाया गया है. निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने कहा कि निगम ने जनता को जागरूक करने के लिए कई पहल की हैं प्लास्टिक के बदले खाना देने, नुक्कड़ नाटक करने और प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ-साथ कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वॉल पेंटिंग बनाना भी शामिल है.
भारती ने कहा कि वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी स्वच्छता से जुड़े संदेश देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे गीले कूड़े और सूखे कूड़े को अलग-अलग करना, स्वच्छता को बढ़ावा देना, स्वच्छता को स्वास्थ्य से जोड़ना और भारत की संस्कृति को दर्शाने का काम भी पेंटिंग कर रही हैं. इनके साथ ही दीवारों पर स्वच्छता संदेश लिखे गए हैं ताकि लोगों में इस विषय को लेकर थोड़ी जागरूकता और फैलाई जा सके.
पढ़ें-उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
गौरतलब है कि साउथ एमसीडी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां कर रही है. निगम अपने इलाके को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ यहां स्वच्छता को एक नियमित आदत बनाने पर जोर दे रही है.