नई दिल्लीः ओल्ड एज होम्स को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने विभाग की तरफ से बुजुर्गों को दी जा रही पेंशन आदि सुविधाओं की जानकारी हासिल की. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नॉर्थ ईस्ट और शहादरा के जिलाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र समेत विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायतों के समाधान के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-Narendra Singh tomar : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले - सांसदों को पेंशन छोड़ने का बयान BJP सांसद वरुण गांधी की व्यक्तिगत राय
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने कहा कि ओल्ड एज होम्स में बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि परिवार से अलग रह रहे बुजुर्गों को अपने घर जैसा महसूस हो. इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है. हमने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बुजुर्गों व दिव्यंगों को मिलने वाली पेंशन समय से उपलब्ध कराई जाए. साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सिंगल मदर हो या अन्य कोई व्यक्ति, उसकी जाति प्रमाण पत्र समेत आने वाली सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार 60 साल से 69 साल तक के बुजुर्गों को प्रति माह दो हजार रुपये पेंशन देती है, जबकि 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को प्रति माह 2500 रुपये की पेंशन देती है. इस योजना के तहत दिल्ली के करीब 4 लाख 22 हजार बुजुर्ग का प्राप्त कर रहे हैं, जबकि करीब एक लाख 12 हजार दिव्यांग भी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं.