नई दिल्ली: आबकारी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के समर्थन में वीडियो ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी को गलत बताया, तो लोगों ने उन्हें आइना दिखाना शुरू कर दिया. सीएम केजरीवाल ने पैरंट्स टीचर मीटिंग का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अभिभावक बता रहे हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई बहुत अच्छी हो रही है. सरकारी स्कूल काफी सुधर गए हैं.
वहीं स्कूल के बच्चे भी यह कहते नजर आए कि पहले से बहुत अच्छी पढ़ाई हो रही है सरकारी स्कूलों में. इस वीडियो में कई अभिभावकों और बच्चों की बाइट है. इसके जवाब में ट्विटर यूजर्स ने केजरीवाल को भी आइना दिखाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि अगली तारीख पर सभी अभिभावकों और बच्चों को बस में भरकर ले जाइए और मीलॉर्ड के सामने पेश कर दीजिए. उसने आगे लिखा यह सब बंद कीजिए. बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर लगाने दीजिए और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कीजिए.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह सब बातें आप अपने कार्यकर्ताओं से कहलवा रहे हो और कहते हो कि जनता कह रही है. अगर सिसोदिया निर्दोष होंगे तो उन्हें सजा नहीं मिलेगी. यूजर ने केजरीवाल के वीडियो के जवाब में एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें व्यक्ति पानी की किल्लत को लेकर शिकायत कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Murder of Elderly Couple: गोकुलपुरी में बुजुर्ग दंपति की गला रेत कर हत्या, नकदी और जेवर भी ले गए हत्यारे
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में बंद है. मनीष सिसोदिया के समर्थन में आई लव मनीष सिसोदिया अभियान भी चलाया गया. इसमें कथित रूप से बच्चों से उनके समर्थन में पोस्टर आदि बनवाए गए थे. तब भाजपा ने इसका पुरजोर विरोध किया था और लोगों ने भी सोशल मीडिया में अभियान का मखौल उड़ाया था.