ETV Bharat / state

कोविड बेड से लेकर चीनी सामान रिप्लेस करने तक, जानिए क्या बोले स्लीपवेल के MD राहुल गौतम - एमडी राहुल गौतम

सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में योगदान से लेकर चीन के खिलाफ व्यापारिक माहौल में भारतीय कंपनियों की भूमिका जैसे मुद्दों पर ईटीवी भारत ने स्लीपवेल कंपनी के एमडी राहुल गौतम से खास बातचीत की है.

sleepwell MD Rahul Gautam interview with etv bharat
स्लीपवेल कंपनी के एमडी राहुल गौतम से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10 हजार बेड का सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया गया है. यहां 10 हजार बेड की व्यवस्था में मैट्रेस कंपनी स्लीपवेल का बड़ा योगदान रहा है. स्लीपवेल की तरफ से इसके लिए बेड और मैट्रेस सहित पूरे 10 हजार बेड लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने स्लीपवेल के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल गौतम से बातचीत की.

स्लीपवेल कंपनी के एमडी राहुल गौतम से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अन्य राज्यों को भी सप्लाई किए बेड

राहुल गौतम ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उन्हें इसे लेकर सूचना मिली थी कि यहां पर सबसे बड़ा केविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसे लेकर स्थानीय जिलाधिकारी बृजमोहन मिश्रा से बातचीत हुई और हमने उन्हें बेड और मैट्रेस सीमित समय में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली. राहुल गौतम ने यह भी बताया कि बीते करीब 2 महीने में अलग अलग राज्यों में करीब 8 से 10 हज़ार बेड सप्लाई किए हैं.

सामने आईं चुनौतियां

लेकिन उनका कहना था कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के लिए इतनी बड़ी संख्या में बेड डोनेट करने के बाद कॉन्फिडेंस आया है कि हम ये बड़े स्तर पर कर सकते हैं और अन्य कोई राज्य भी इस तरह की जरूरत से हमें अवगत कराते हैं, तो हम उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान की चुनौतियों को लेकर राहुल गौतम ने कहा कि खासकर कार्डबोर्ड के बेड बनाकर उसे सीमित समय में उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी और हमने इसे सफलता से पार किया है.

'रिप्लेस कर रहे चीनी सामान'

चीन से तनावग्रस्त रिश्तों के कारण भारतीय बाजार में चीनी उत्पाद के खिलाफ बने माहौल में स्लीपवेल जैसी भारतीय कंपनियों की भविष्य की रणनीति पर भी राहुल गौतम ने अपनी बात रखी. अपनी कम्पनी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां ज्यादा चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं होता है, छोटे-मोटे कुछ हैं, लेकिन उन्हें भी हम रिप्लेस कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना था कि कुछ फर्नीचर चीन से आते हैं और उसे लेकर भारत सरकार कदम उठा रही है.

'विदेशों से भी डिमांड'

उन्होंने यह भी बताया कि यूरोप के स्पेन में भी उनकी कंपनी का प्रोडक्शन होता है और वैश्विक स्तर पर चीन के खिलाफ बन रहे माहौल के बीच कई दूसरे देशों से भी उनके पास मैट्रेस और कुछ खास तरह के फोम के डिमांड आ रहे हैं. राहुल गौतम ने बताया कि पहले अमेरिका और कई अन्य देशों में चीन मैट्रेस की सप्लाई करता रहा है, लेकिन अब हमारी स्पेन यूनिट और इंडिया यूनिट के पास भी उन देशों से डिमांड आ रहे हैं.


टरिटेल शॉप्स सेफ जोन सर्टिफाइडट

कोरोना की भयावहता के बीच दुकानें तो खुल रहीं हैं, लेकिन अभी भी आम लोगों में डर का माहौल है. स्लीपल ने खासतौर पर अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को इसे लेकर क्या कुछ निर्देश दिए हैं, इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गौतम का कहना था कि हमने सेफ्टी मेजर्स को लेकर स्ट्रिक्ट एसओपी जारी किया है. हमारे सभी रिटेल शॉप्स सेफ जोन को लेकर सर्टिफाइड हैं. इसके अलावा इंटरनेट सेल के जरिए भी ब्रिकी हो रही है.

नई दिल्ली: छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10 हजार बेड का सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनाया गया है. यहां 10 हजार बेड की व्यवस्था में मैट्रेस कंपनी स्लीपवेल का बड़ा योगदान रहा है. स्लीपवेल की तरफ से इसके लिए बेड और मैट्रेस सहित पूरे 10 हजार बेड लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने स्लीपवेल के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल गौतम से बातचीत की.

स्लीपवेल कंपनी के एमडी राहुल गौतम से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अन्य राज्यों को भी सप्लाई किए बेड

राहुल गौतम ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उन्हें इसे लेकर सूचना मिली थी कि यहां पर सबसे बड़ा केविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसे लेकर स्थानीय जिलाधिकारी बृजमोहन मिश्रा से बातचीत हुई और हमने उन्हें बेड और मैट्रेस सीमित समय में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली. राहुल गौतम ने यह भी बताया कि बीते करीब 2 महीने में अलग अलग राज्यों में करीब 8 से 10 हज़ार बेड सप्लाई किए हैं.

सामने आईं चुनौतियां

लेकिन उनका कहना था कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के लिए इतनी बड़ी संख्या में बेड डोनेट करने के बाद कॉन्फिडेंस आया है कि हम ये बड़े स्तर पर कर सकते हैं और अन्य कोई राज्य भी इस तरह की जरूरत से हमें अवगत कराते हैं, तो हम उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान की चुनौतियों को लेकर राहुल गौतम ने कहा कि खासकर कार्डबोर्ड के बेड बनाकर उसे सीमित समय में उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी और हमने इसे सफलता से पार किया है.

'रिप्लेस कर रहे चीनी सामान'

चीन से तनावग्रस्त रिश्तों के कारण भारतीय बाजार में चीनी उत्पाद के खिलाफ बने माहौल में स्लीपवेल जैसी भारतीय कंपनियों की भविष्य की रणनीति पर भी राहुल गौतम ने अपनी बात रखी. अपनी कम्पनी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां ज्यादा चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं होता है, छोटे-मोटे कुछ हैं, लेकिन उन्हें भी हम रिप्लेस कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना था कि कुछ फर्नीचर चीन से आते हैं और उसे लेकर भारत सरकार कदम उठा रही है.

'विदेशों से भी डिमांड'

उन्होंने यह भी बताया कि यूरोप के स्पेन में भी उनकी कंपनी का प्रोडक्शन होता है और वैश्विक स्तर पर चीन के खिलाफ बन रहे माहौल के बीच कई दूसरे देशों से भी उनके पास मैट्रेस और कुछ खास तरह के फोम के डिमांड आ रहे हैं. राहुल गौतम ने बताया कि पहले अमेरिका और कई अन्य देशों में चीन मैट्रेस की सप्लाई करता रहा है, लेकिन अब हमारी स्पेन यूनिट और इंडिया यूनिट के पास भी उन देशों से डिमांड आ रहे हैं.


टरिटेल शॉप्स सेफ जोन सर्टिफाइडट

कोरोना की भयावहता के बीच दुकानें तो खुल रहीं हैं, लेकिन अभी भी आम लोगों में डर का माहौल है. स्लीपल ने खासतौर पर अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को इसे लेकर क्या कुछ निर्देश दिए हैं, इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गौतम का कहना था कि हमने सेफ्टी मेजर्स को लेकर स्ट्रिक्ट एसओपी जारी किया है. हमारे सभी रिटेल शॉप्स सेफ जोन को लेकर सर्टिफाइड हैं. इसके अलावा इंटरनेट सेल के जरिए भी ब्रिकी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.