ETV Bharat / state

कोरोना: ग्राहकों के लिए दुकानदार लगा रहे सेल, व्यापार को पटरी पर लाना मकसद - लाजपत नगर की सेंटर मार्केट कोरोना

पहले लॉकडाउन और अब अनलॉक-4 के कारण ठप पड़े व्यापार को पटरी पर लाने के लिए व्यापारियों ने नई तरकीब निकाली है. ऐसी ही तरकीब दिल्ली के लाजपत नगर की सेंटर मार्केट में व्यापारी अपना रहे हैं. व्यापारी तरह-तरह के ऑफर और सेल से अपनी खरीददारी बढ़ाने में लगे हुए हैं.

shopkeepers giving customers discount and sale at lajpat nagar market in delhi during corona
कोरोना काल में ग्राहकों के लिए दुकादार लगा रहे सेल
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते हर जगह व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हुआ है. छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक बाजारों में मंदी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों को बाजारों तक खींचने के लिए दुकानदार नए-नए ऑफर चला रहे हैं. यहां तक कि कई दुकानदारों ने दिवाली से पहले ही अपने सामान पर सेल शुरू कर दी है. दक्षिणी दिल्ली स्थित लाजपत नगर की सेंटर मार्केट में भी इन दिनों अलग-अलग दुकानों पर सेल चलाई जा रही है.

कोरोना काल में ग्राहकों के लिए दुकादार लगा रहे सेल

दुकानदार दे रहे डिस्काउंट


लाजपत नगर की सेंटर मार्केट में जहां आम दिनों में खरीददारों की भीड़ नजर आती थी, लेकिन इन दिनों बाजार खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में दुकानदार एक के साथ एक मुफ्त और 10 से 20 फ़ीसदी तक डिस्काउंट के साथ सेल चला रहे हैं. इसके अलावा दुकानों पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी सभी सावधानियां बरती जा रही है. एंट्रेंस से लेकर अंदर सेल्समैन तक फेश शील्ड और मास्क, ग्लव्स आदि पहन कर लोगों को अटेंड कर रहे हैं. जिससे कि लोग बिना डरे शॉपिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा दुकानों पर आएं.

कोरोना में लोगों के खर्चे हुए न्यूनतम


नारंग क्लोथ्स हाउस के मैनेजर गणेश पांडे ने बताया कि बीमारी के चलते लोगों के पास काम धंधे नहीं है. उनकी आमदनी में गिरावट आई है. जिसके चलते उनके खर्चे न्यूनतम हो गए हैं. जिसका असर व्यापार पर देखने को मिल रहा है लोग केवल जरूरी सामान की ही खरीददारी कर रहे हैं. पहले की तरह लोग ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग या अपने पसंद का सामान नहीं खरीद रहे.

दिवाली से पहले चलाई सेल


गणेश पांडे ने कहा कि दुकानदारों के पास केवल एक खर्चा नहीं है बल्कि कई खर्चे हैं, वर्कर की सैलरी देनी है. दुकान का मेंटेनेंस, बिल सभी मैनेज करना है, ऐसे में व्यापार को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. इसीलिए दुकान पर दिवाली से पहले ही सेल चलाई गई है जिससे लोग खरीदारी के लिए पहुंचे.

खरीददारी के लिए घर से बाहर निकल रहे लोग


इसके साथ ही खरीददारी के लिए दुकान पर पहुंचे खरीददारों ने कहा कि महामारी के चलते घर से निकलने में डर लग रहा है. अपने बच्चे के साथ मार्केट में पहुंची कविता ने कहा कि बच्चे के लिए जरूरी कपड़े लेने के लिए दुकान पर आए हैं और पूरी सावधानी के साथ ही घर से बाहर निकले हैं.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते हर जगह व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हुआ है. छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक बाजारों में मंदी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों को बाजारों तक खींचने के लिए दुकानदार नए-नए ऑफर चला रहे हैं. यहां तक कि कई दुकानदारों ने दिवाली से पहले ही अपने सामान पर सेल शुरू कर दी है. दक्षिणी दिल्ली स्थित लाजपत नगर की सेंटर मार्केट में भी इन दिनों अलग-अलग दुकानों पर सेल चलाई जा रही है.

कोरोना काल में ग्राहकों के लिए दुकादार लगा रहे सेल

दुकानदार दे रहे डिस्काउंट


लाजपत नगर की सेंटर मार्केट में जहां आम दिनों में खरीददारों की भीड़ नजर आती थी, लेकिन इन दिनों बाजार खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में दुकानदार एक के साथ एक मुफ्त और 10 से 20 फ़ीसदी तक डिस्काउंट के साथ सेल चला रहे हैं. इसके अलावा दुकानों पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी सभी सावधानियां बरती जा रही है. एंट्रेंस से लेकर अंदर सेल्समैन तक फेश शील्ड और मास्क, ग्लव्स आदि पहन कर लोगों को अटेंड कर रहे हैं. जिससे कि लोग बिना डरे शॉपिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा दुकानों पर आएं.

कोरोना में लोगों के खर्चे हुए न्यूनतम


नारंग क्लोथ्स हाउस के मैनेजर गणेश पांडे ने बताया कि बीमारी के चलते लोगों के पास काम धंधे नहीं है. उनकी आमदनी में गिरावट आई है. जिसके चलते उनके खर्चे न्यूनतम हो गए हैं. जिसका असर व्यापार पर देखने को मिल रहा है लोग केवल जरूरी सामान की ही खरीददारी कर रहे हैं. पहले की तरह लोग ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग या अपने पसंद का सामान नहीं खरीद रहे.

दिवाली से पहले चलाई सेल


गणेश पांडे ने कहा कि दुकानदारों के पास केवल एक खर्चा नहीं है बल्कि कई खर्चे हैं, वर्कर की सैलरी देनी है. दुकान का मेंटेनेंस, बिल सभी मैनेज करना है, ऐसे में व्यापार को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. इसीलिए दुकान पर दिवाली से पहले ही सेल चलाई गई है जिससे लोग खरीदारी के लिए पहुंचे.

खरीददारी के लिए घर से बाहर निकल रहे लोग


इसके साथ ही खरीददारी के लिए दुकान पर पहुंचे खरीददारों ने कहा कि महामारी के चलते घर से निकलने में डर लग रहा है. अपने बच्चे के साथ मार्केट में पहुंची कविता ने कहा कि बच्चे के लिए जरूरी कपड़े लेने के लिए दुकान पर आए हैं और पूरी सावधानी के साथ ही घर से बाहर निकले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.