नई दिल्ली: 74वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह के लिए गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू किया है. 8 से 15 अगस्त के बीच चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है. प्रधानमंत्री के इस अभियान को लेकर जब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने इसे दिल्ली के कूड़ा पहाड़ों से जोड़ दिया.
एमसीडी भी करें काम
सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह बहुत अच्छा अभियान है. बिल्कुल गंदगी साफ होनी चाहिए. आगे उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में जो कूड़े के पहाड़ हैं, उन्हें भी इसी का हिस्सा बनाकर एमसीडी को उसकी सफाई करनी चाहिए. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि एमसीडी की जिम्मेदारी सफाई की है और उसे एक यह काम तो सही से करना ही चाहिए.
रक्षा मंत्रालय के फैसले का किया स्वागत
इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने रक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न 101 उपकरणों के आयात पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. अपने देश में उत्पादन होना चाहिए. देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए और हमारा देश छोटी-छोटी चीजों में ही उलझा रह गया. अब इस पर तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है, तभी देश तरक्की करेगा.