ETV Bharat / state

Sanjay Singh arrested: सौरभ भारद्वाज का जोरदार हमला, कहा- अंग्रेजों की तरह चल रही मोदी सरकार की तानाशाही - Modi government dictatorship

ED arrested AAP MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी देश में अंग्रेजों की तरह भाजपा सरकार की तानाशाही चल रही है.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 4:35 PM IST

सौरभ भारद्वाज का मोदी सरकार पर जोरदार हमला

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के 200 साल के शासन के बाद देश को आजादी तो मिल गई, लेकिन केंद्र सरकार की तानाशाही अब भी चल रही. लोगों की आवाज दबाई जा रही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों से 1947 में देश को आजादी मिली. इसके बाद चुनी हुई सरकार बनी. इसके यह फायदे थे कि लोगों को अपनी बात कहने की आजादी मिली थी. सड़क बनाना, पुल बनाना, रेलवे लाइन डालना यह काम तो अंग्रेज भी करते थे. संसद भवन बनाना आजाद देश का मतलब नहीं है. अंग्रेजों के समय यदि कोई कुछ बोलना था तो उसे जेल में डाल दिया जाता था. अंग्रेजों की तानाशाही खत्म हुई लेकिन आज हिंदुस्तान में जो केंद्र सरकार से सवाल करता है. उनके घरों में काम करने वाले संस्थानों पर छापेमारी की जाती है.

देश के अंदर लोगों की आजादी खत्म: AAP मंत्री ने कहा कि बिना किसी सबूत के संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आज पता चला है कि विपक्षी दलों के कई नेताओं के यहां विभिन्न एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. यह तानाशाही चल रही है. देश के अंदर लोगों की आजादी खत्म की जा रही है. भाजपा केंद्र में अपनी ताकत का नाजायज फायदा उठा रही है. यह एजेंसियों का मिसयूज है. जैसे-जैसे भाजपा को लग रहा है चुनाव नजदीक आ रहा है. अपनी हार के डर से केंद्र सरकार एजेंसियों के बल पर अपोजिशन के नेताओं को टारगेट कर रही है.

AAP का जारी रहेगा विरोध: आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विपक्ष से घबराई हुई है. विरोध के हर स्वर को दबाने पर लगी हुई है. जिन पत्रकारों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 3 अक्टूबर को संजय सिंह के यहां 8 घंटे तक छापेमारी चली लेकिन कुछ भी नहीं मिला. इसके बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

घोषणा भले न की गई हो लेकिन यह सीधे तौर पर आपातकाल है. जब लोग यहां संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी देश में विपक्ष के नेताओं के यहां 40 स्थान पर छापेमारी चल रही थी. जो भी केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रही, केंद्र सरकार उसे सलाखों के पीछे डाल रही है. हर युग में ऐसे कुख्यात राजा होते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल
  2. दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वॉर, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी
  3. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर BJP कार्यालय के सामने AAP का प्रदर्शन, महिलाएं समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

सौरभ भारद्वाज का मोदी सरकार पर जोरदार हमला

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के 200 साल के शासन के बाद देश को आजादी तो मिल गई, लेकिन केंद्र सरकार की तानाशाही अब भी चल रही. लोगों की आवाज दबाई जा रही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों से 1947 में देश को आजादी मिली. इसके बाद चुनी हुई सरकार बनी. इसके यह फायदे थे कि लोगों को अपनी बात कहने की आजादी मिली थी. सड़क बनाना, पुल बनाना, रेलवे लाइन डालना यह काम तो अंग्रेज भी करते थे. संसद भवन बनाना आजाद देश का मतलब नहीं है. अंग्रेजों के समय यदि कोई कुछ बोलना था तो उसे जेल में डाल दिया जाता था. अंग्रेजों की तानाशाही खत्म हुई लेकिन आज हिंदुस्तान में जो केंद्र सरकार से सवाल करता है. उनके घरों में काम करने वाले संस्थानों पर छापेमारी की जाती है.

देश के अंदर लोगों की आजादी खत्म: AAP मंत्री ने कहा कि बिना किसी सबूत के संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आज पता चला है कि विपक्षी दलों के कई नेताओं के यहां विभिन्न एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. यह तानाशाही चल रही है. देश के अंदर लोगों की आजादी खत्म की जा रही है. भाजपा केंद्र में अपनी ताकत का नाजायज फायदा उठा रही है. यह एजेंसियों का मिसयूज है. जैसे-जैसे भाजपा को लग रहा है चुनाव नजदीक आ रहा है. अपनी हार के डर से केंद्र सरकार एजेंसियों के बल पर अपोजिशन के नेताओं को टारगेट कर रही है.

AAP का जारी रहेगा विरोध: आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विपक्ष से घबराई हुई है. विरोध के हर स्वर को दबाने पर लगी हुई है. जिन पत्रकारों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 3 अक्टूबर को संजय सिंह के यहां 8 घंटे तक छापेमारी चली लेकिन कुछ भी नहीं मिला. इसके बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

घोषणा भले न की गई हो लेकिन यह सीधे तौर पर आपातकाल है. जब लोग यहां संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी देश में विपक्ष के नेताओं के यहां 40 स्थान पर छापेमारी चल रही थी. जो भी केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रही, केंद्र सरकार उसे सलाखों के पीछे डाल रही है. हर युग में ऐसे कुख्यात राजा होते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल
  2. दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वॉर, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी
  3. संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर BJP कार्यालय के सामने AAP का प्रदर्शन, महिलाएं समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.