संजय सिंह ने कहा कि ये वक्त आपस में नहीं, दुश्मन देश पाकिस्तान से लड़ने का है. केंद्र सरकार निर्णायक जवाब की तैयारी करें पूरा देश एकजुट साथ खड़ा है. इसके बाद संजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में एक चिठ्ठी शेयर करते हुए सरकार पर आरोप भी लगाया.
ये वक़्त आपस में नही दुश्मन देश पाकिस्तान से लड़ने का है, केंद्र सरकार निर्णायक जवाब की तैयारी करे पूरा देश एकजुट साथ खड़ा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये वक़्त आपस में नही दुश्मन देश पाकिस्तान से लड़ने का है, केंद्र सरकार निर्णायक जवाब की तैयारी करे पूरा देश एकजुट साथ खड़ा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019ये वक़्त आपस में नही दुश्मन देश पाकिस्तान से लड़ने का है, केंद्र सरकार निर्णायक जवाब की तैयारी करे पूरा देश एकजुट साथ खड़ा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019
'आप' सांसद संजय सिंह ने एक चिठ्ठी शेयर की है. उस चिठ्ठी में इस बात की चेतावनी दी गई है कि जब जवानों को ले जाया जाए उस वक्त सावधानी बरती जाए. खुफिया एजेंसी को खतरे के इनपुट मिले हैं.
काश इस अतिगंभीर सूचना को नज़रअन्दाज़ न किया गया होता 8 फ़रवरी का ये पत्र आज के हमले के प्रति पूरी तरह आगाह करता है। pic.twitter.com/4fzTW19x4h
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">काश इस अतिगंभीर सूचना को नज़रअन्दाज़ न किया गया होता 8 फ़रवरी का ये पत्र आज के हमले के प्रति पूरी तरह आगाह करता है। pic.twitter.com/4fzTW19x4h
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019काश इस अतिगंभीर सूचना को नज़रअन्दाज़ न किया गया होता 8 फ़रवरी का ये पत्र आज के हमले के प्रति पूरी तरह आगाह करता है। pic.twitter.com/4fzTW19x4h
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019
संजय सिंह ने इस चिठ्ठी को शेयर करते हुए कहा कि काश इस अति गंभीर सूचना को नजरअंदाज न किया गया होता. 8 फरवरी का ये पत्र आज के हमले के प्रति पूरी तरह आगाह करता है.