नई दिल्ली/गुरुग्राम: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया है. संबित पात्रा को कोरोना वायरस हुआ था. जिसके बाद उन्हें मेदांता में ही भर्ती किया गया था और 8 जून को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.
-
Haryana: BJP leader Sambit Patra donates blood plasma at Medanta hospital in Gurugram. pic.twitter.com/NRVthrkCEV
— ANI (@ANI) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: BJP leader Sambit Patra donates blood plasma at Medanta hospital in Gurugram. pic.twitter.com/NRVthrkCEV
— ANI (@ANI) July 6, 2020Haryana: BJP leader Sambit Patra donates blood plasma at Medanta hospital in Gurugram. pic.twitter.com/NRVthrkCEV
— ANI (@ANI) July 6, 2020
अब जब संबित पात्रा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं तो उन्होंने खुद की इच्छा से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है. बता दें कि संबित पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सत्तासीन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से वो हार गए थे.
ये भी पढ़ें- Info Express: प्लाज्मा थेरेपी का पूरा लेखा-जोखा, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना से ठीक होकर आए मरीज दूसरे मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि उन मरीजों का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ सके.
क्या है प्लाज्मा थेरेपी?
कोरोना के जो मरीज ठीक हो चुके हैं. उसके शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज का निर्माण हो जाता है और प्लाज्मा थेरेपी के जरिए हम उनके एंटीबॉडीज का इस्तेमाल दूसरे मरीज के इलाज के लिए करते हैं. ठीक हुए मरीज के ब्लड से प्लाज्मा निकाला जाता है और उस प्लाज्मा को दूसरे मरीज के शरीर में डाल दिया जाता है. जिससे उस मरीज का शरीर भी तेजी से एंटीबॉडीज का निर्माण करने लग जाता है और वो ठीक हो जाते हैं.